election Commission कर रहा PAN card की तरह अब Voter ID भी Adhar से लिंक करने की तैयारी


चुनावी पारदर्शिता बढ़ाने के मकसद से अब वोटर आईडी को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया तेज हो सकती है। पैन कार्ड की तरह अब मतदाता पहचान पत्र (EPIC) को भी आधार से जोड़ने की योजना पर चुनाव आयोग गंभीरता से काम कर रहा है।

  • Puja Samagri in sufficient quantity along with a detailed booklet with step by step guide to perform Puja with appropria…
  • The Navratri Pujan kit contains all essential items required for performing Navratri Pooja.
  • This Navratri Pooja kit makes an ideal gift for friends and family who celebrate Navratri and appreciate traditional Ind…

इस सिलसिले में अगले हफ्ते चुनाव आयोग की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें गृह मंत्रालय, कानून मंत्रालय और आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। इस पहल का मकसद फर्जी और डुप्लीकेट वोटर्स को चिन्हित कर मतदाता सूची को और साफ-सुथरा बनाना है।

error: Content is protected !!