पीतलनगरी से जातिवाद मिटाओ, हिंदुत्व का भगवा लहराओ… की शुरुआत की Shivsena ने

लव इंडिया मुरादाबाद। शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा व पदाधिकारियों ने पीतल नगरी क्षेत्र से जातिवाद का भेदभाव मिटाओ हिंदुत्व का भगवा लहराओं घर घर भगवा ध्वज लहराओ कार्यक्रम की शुरुआत की।

आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जय जय भवानी जय शिवाजी के उद्घोष के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में चरण वंदन करते हुए शुरुआत की शिवसेना पदाधिकारी ने जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा व अन्य पदाधिकारी को भगवा भगवा पगड़ी पहनकर के कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए शिवसेना जिला प्रमुख द्वारा जातिवाद का भेदभाव मिटाओ भगवाधारी लगाओ कार्यक्रम को लेकर पीतल नगरी बलदेव पुरी तक शिव सैनिकों के साथ भगवाधारी लड़ाई और घर-घर लोगों से संपर्क कर वह शिवसेना के द्वारा इस कार्यक्रम को पूरे महानगर में चलने का अभियान वह ग्रामीण क्षेत्रों में चलने का अभियान की शुरुआत की।

शिवसेना जिला प्रमुख का शिव सैनिक प्रत्येक वार्ड में प्रत्येक गांव में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। वह सब हिंदू क्षेत्र में संपर्क करके जातिवाद का भेदभाव मतकर हिंदुत्व को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत जा रही है।

शिवसेना द्वारा इस कार्यक्रम के साथ सदस्यता अभियान का कार्यक्रम की शुरुआत करने की शिवसेना जिला प्रमुख घोषणा की आज मुख्य रूप से शिवसेना जिला प्रमुख के साथ कमल सिंह राव मुदित उपाध्याय राजीव राठौर अरुण सिंह राजपाल सिंह विनोद कुमार तिलक राज शर्मा शिबू पांडे आकाश सिंह जितेंद्र पासी प्रमोद सिंह अजीत यादव अजय यादव धर्मपाल सिंह आदि ने भाग लिया।