मौत को सामने देखकर ‘यमराज’ याद आ गए हर्षित ठाकुर के हत्यारोपियों को

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। नगर निगम के डूडा कर्मी हर्षित ठाकुर के हत्यारोपियों का लगभग 30 घंटे में ही मौत से सामना हो गया और यकीन मानिए अपनी मौत को सामने देखकर हर्षित ठाकुर के पांचों हत्यारोपियों को यमराज याद आ गए। इनमें दो हत्यारोपियों को पुलिस की गोली लगी है, जबकि तीन हत्यारोपियों को मुठभेड़ के दौरान भागते वक्त कांबिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।

मझोला थानाक्षेत्र के नया मुरादाबाद सेक्टर-10 निवासी महेंद्र सिंह का इकलौता बेटा मृतक हर्षित ठाकुर (30 साल) था, जो नगर निगम के डूडा में संविदाकर्मी था। बुधवार देर रात हर्षित ठाकुर, दोस्त आकाश मिश्रा को उसके घर प्रकाशनगर लाइनपार में छोड़ा लेकिन घर नहीं लौटा। बृहस्पतिवार की सुबह लगभग चार बजे घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर खड़ी कार में डाइविंग सीट पर हर्षित की लाश मिली तो परिवार में हड़कंप मच गया था। हत्या गर्दन के पास गोली मारकर की गई थी।

शुक्रवार देर रात गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि हर्षित ठाकुर के हत्यारोपी शहर से भागने की फिराक में है। इन्हें घेराबंदी करके पकड़ा जा सकता है। इस पर मझोला थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों को जानकारी देने के साथ ही कई टीम गठित की और सूचना के मुताबिक घेराबंदी कर ली।

इसी बीच पुलिस को पांच संगीत युवक आते हुए दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने इन्हें ललकारा और आज समर्पण को कहा तो समर्पण के बताएं बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई इसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। इनमें शुभम ठाकुर, बुद्धि विहार निवासी बुद्धि विहार मंजुल वासित, गलशहीद के असालतपुरा निवासी है। जबकि तीन अन्य मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने लगे मगर पुलिस की घेराबंदी से बच नहीं पाए और इन्हें भी पुलिस ने में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक सैनी, मझोला के गायत्री नगर निवासी; शुभम ठाकुर, बुद्धि विहार निवासी; वासित, गलशहीद के असालतपुरा निवासी; अनमोल जाटव, मझोला के खुशहालपुर निवासी; और राहुल पांडेय, शाहजहांपुर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के कस्बा बंडा निवासी शामिल हैं।शुभम और वासित के पैर में गोली लगी है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और अन्य सामान बरामद किया है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि, शुभम और वासित के पैर में गोली लगी है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और अन्य सामान बरामद किया है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में गिरफ्तार हत्यारोपियों में से एक अभिषेक सैनी ने कबूला है कि हर्षित ठाकुर ने नगर निगम में दुकान दिलाने के लिए पांच लाख रुपये लिए थे, लेकिन दुकान नहीं मिली। रुपये वापस मांगे, तो हर्षित ने रुपए नहीं लौट आए। इसी विवाद को लेकर अभिषेक ने हत्या की साजिश रची और चार साथियों के साथ मिलकर योजनाबृद्ध तरीके से हर्षित की हत्या की थी।
