Ramadan महीने के दूसरे जुमे को Holi: सभी प्यार के साथ गंगा- जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश करें

लव इंडिया मुरादाबाद 10 मार्च को
रमजान के महीने में दूसरे जुमे को होली का त्यौहार है इसी को लेकर मदरसा अब्दुल गफूर नईमी शनिवार का बाजार पाकबड़ा में अमन कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया।


मीटिंग का उद्देश्य त्योहारों के मद्देनज़र नगर में अमन, शान्ति बनाएँ रखना था। सभी ने आम जनमानस से अपील की कि त्योहारों पर मिलजुलकर प्यार के साथ गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश करें।


मीटिंग में शहर इमाम काज़ी शम्मे आलम, नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद याक़ूब, थाना इंचार्ज विनोद कुमार, क़स्बा इंचार्ज अशोक तोमर, चंद्रकांत बालियान, सूफ़ी मुज़ीब आलम, दानिश मलिक, यामीन पहलवान व नगर की मस्जिदों के इमाम हज़रात, नगरवासी मोज़ूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!