3 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में Parshvanath Tirtha Yatra Sangh ने मनाया महोत्सव

Parshvanath Tirtha Yatra Sangh: लव इंडिया, मुरादाबाद। पार्श्वनाथ तीर्थ यात्रा संघ लाजपत नगर मुरादाबाद ने 3 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में अपना तीसरा वार्षिक महोत्सव मनाया गया। इस उपलक्ष में भक्तामर महामंडल विधान एवं भक्तांमर दीप आराधना का आयोजन किया। पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर लोहागढ़ में किया गया।

विधान दिल्ली से पधारे विज्ञानाचार्य नीरज जैन शास्त्री द्वारा किया गया कार्यक्रम में समस्त समाज की उपस्थिति रही। तीर्थ यात्रा संघ प्रतिमाह एक बस अहिक्षेत्र पारसनाथ को निशुल्क लेकर जाता है और वहां तीर्थ यात्रियों की सभी व्यवस्थाएं उनके अनुसार की जाती है। इस विधान में मुख्य आकर्षण तीनों वेदियों पर तीन चांदी के छत्र टीएमयू परिवार अंशु जैन परिवार अक्षय जैन जैन ट्यूशन परिवार की ओर से चढ़ाए गए।

दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने तीर्थ यात्रा संघ के संयोजक अंशु जैन परिवार को बहुत-बहुत बधाई दी और उनकी इस धर्म भावना को बहुत-बहुत सराहा। महिला अध्यक्ष नीलम जैन सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में ऋचा जैन टीएमयू परिवार शशि जैन प्रियंका जैन, शिखा जैन, प्रीति जैन, सलिल जैन पंकज जैन अरविंद जैन अनुज जैन आदि उपस्थित रहे। समाज द्वारा तीर्थ यात्रि संघ का सम्मान किया गया।