पंचमुखी महादेव मंदिर में कान्हा की छठी पर भंडारा

लव इंडिया, मुरादाबाद। श्री कृष्ण भगवान की छठी महोत्सव का आयोजन किया गया। पंचमुखी महादेव मंदिर प्रांगण किसरोल मुरादाबाद में किया गया । जिसमें कन्हैया जी का पूजन व भजन आरती का आयोजन किया गया। कन्हैया जी महाराज को कढ़ी चावल के साथ अन्य मिष्ठान का भोग लगाया गया। कन्हैया की छठी के अवसर पर जो भक्तगण भगवान का भजन , कीर्तन, प्रसाद पाते है उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है।


इसके पश्चात कढ़ी चावल का भंडारा किया गया। जिसमें भारी संख्या में महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों। ने प्रतिभाग किया , आयोजन में मुख्य रूप से निम्न ने सहयोग किया। नागेन्द्र पुजारी , निशंक भटनागर, संजय भटनागर, राज वर्धन भटनागर, राहुल रस्तोगी , सोनू ,वंशी भटनागर , विशाल चौधरी, प्रशान्त चौधरी, कमलेश गुप्ता राजीव चौधरी दक्ष आकाश , नीलिमा , गरिमा,राजन आयुष , सक्षम आदि रहे।

error: Content is protected !!