Shiv Sena ने Pakistan के खिलाफ शुरू किया Signature campaign
लव इंडिया, मुरादाबाद। शिव सेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने आज युवा शिवसेना और विद्यार्थी सेना के पदाधिकारियों की बैठक होटल पैराडाइज में की। बैठक में मुख्य रूप से संगठन को शक्ति प्रदान करने हेतु संगठन से नवयुवकों को जोड़ने के लिए क्षेत्र में मुहीम चलने का कार्यक्रम करने की तैयारी किए जाने की बात कही।

शिवसेना जिला प्रमुख के नेतृत्व में आज बंगलागांव में आतंकवादियों द्वारा हमले मारे गए देशवासियों के लिए सरकार से कठोर निर्णय लेने के लिए सीधा पाकिस्तान पर हमला करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया।

शुरुआत लाइनपार क्षेत्र से की गई व प्रत्येक क्षेत्र से हस्ताक्षर अभियान व प्रत्येक तहसील में बिलारी, कांठ, ठाकुरद्वारा तहसील में हस्ताक्षर अभियान चला करके पाकिस्तान पर हमले की मांग की गई। शिवसेना के हस्ताक्षर अभियान में आज मुख्य रूप से कमल सिंह राव,मुदित उपाध्याय शिबू पांडे,अरुण ठाकुर,आकाश सिंह,शुभम,मयंक,कैलाश,तिलक, राजपाल,धर्मेंद्र कश्यप आदि ने भाग लिया।
