ICC Champion Trophy में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की Social media पर हो रही जमकर थू-थू…

चैंपियन ट्रॉफी में इंडिया-पाकिस्तान मैच में भारत ने मैच जीता और विराट कोहली ने आखिरी चौका मार के अपने शतक को पूरा किया और भारत को पाकिस्तान पर जीत दिलाई। कुल मिलाकर भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 6 विकेट से धुल चटाई। इंडिया ने पाकिस्तान को हराया…. विराट कोहली का शतक भी चर्चा में रहा लेकिन इस सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के क्रिकेट प्रेमियों में निराशा है और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर थू-थू हो रही है। आप खुद देखिए इन वीडियो में…

हमने कभी नहीं देखा इसे जितवातें हुए

हार के बाद बोले पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी

छोटा वाला ब्लाउज पहन लिया कर बाबर भाई

इंडियन हीरो विराट कोहली

वक्त आ गया क्रिकेट के अलावा भी कहीं फोकस करें

पाकिस्तान की तस्वीर बदलेंगे

भारत की जीत से पूरा पाकिस्तान डरा हुआ है

अपनी टीम के लिए बोल पाकिस्तानी समर्थक मुकाबला ही नहीं कर सके

आसान नहीं यूं ही विराट हो जाना

भारतीय टीम के समर्थन के लिए यह गीत भी सुन लें

विराट कोहली पाकिस्तानियों का बाप

जब उसने देना है तभी देना है

तुम्हारा क्या है तुम हो भिखारी

लग रहा है कहीं ना कहीं वह जीत जाएंगे

अबकी बार विराट कोहली सरकार

अबकी बार विराट कोहली सरकार

Allah ने मदद नहीं की – Islam फिर हार गया

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!