Pakbara Chairman Muhammad Yaqoob के कैंप कार्यालय में पूरा हुआ Quran Sharif

लव इंडिया मुरादाबाद। पाकबड़ा चेयरमैन मौहम्मद याक़ूब के केम्प कार्यालय में खत्म उल कुरान की रस्म अदा हुई। रमजान का महीना बहुत ही पाक व मुकद्दस महीना है। इस महीने में हर मुसलमान पर रोजा रखना फर्ज है और हर नमाजी को बाद नमाज ईशा नमाज़े तरावीह, जिसमें हर रोज 20 रकात नमाज सुन्नते मोक्कादा अदा की जाती है। इन तराबियों के मौके पर क़ुरआने करीम पढ़ा जाता है।

पाकबड़ा चेयरमैन मौहम्मद याक़ूब के केम्प कार्यालय में हाफ़िज़ अज़हरुद्दीन द्वारा क़ुरान सुनाया गया ओर कारी अली वारिस अत्तारी द्वारा सुना गया।खत्म उल कुरान के मौके पर इमाम साहिब ने बहुत ही मकसूस दुआ की। गुनाहों के लिए अल्लाह से तौबा की और मुल्क में अमनो अमान कायम रखने के लिए दुआएं की इसके बाद तबर्रुक बांटा गया। पेश इमाम जामा मस्जिद पाकबड़ा काज़ी शम्मे आलम ने बताया कि पाकबड़ा चेयरमैन मौहम्मद याक़ूब के केम्प कार्यालय पर कुरान शरीफ पूरा हुआ आपस में भाईचारे एवं आलम में अमान व अमन की दुआ की गई। 21 दिन में कुरान शरीफ पूरा हुआ।

ज्यारत वाली मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ दानिश उल क़ादरी ने आगे बताया कि, आलमीय इस्लाम के लिए खैरियत की दुआएं मांगी गई जिससे भाईचारा कायम रहे अल्लाह सभी को तौफीक अता फरमाए। रमजान के पाक महीने में कुरान को मुकम्मल करना सवाब का काम माना जाता है पाक कुरान मुस्लिम समाज की सबसे बड़ी मजहबी किताब है जिस की रोशनी में मुसलमान अपनी जिंदगी बसर करते हैं। चेयरमैन मौहम्मद याक़ूब द्वारा गुलपोशी कर सभी का शुक्रिया अदा किया ओर भाईचारा बनाएँ रखने की अपील की। इस मोके पर पाकबड़ा मस्जिदों के इमाम व मुफ़्ती सलीम, हाफ़िज़ तसव्वर,कारी अनवर,हाजी हनीफ सैफी, सिकंदर अहमद सुल्तान, दानिश मलिक, शफ़ीक़ मुत्वल्ली, सलमान,सूफ़ी मुज़ीब आलम,मोहम्मद तकी, सलमान, इम्तियाज़, मो.महबूब आदि मोज़ूद रहे।

error: Content is protected !!