Pakbada में Ramlila का शुभारंभ: अपना जीवन श्री राम के आदर्शों पर चलकर जीना चाहिए

लव इंडिया, मुरादाबाद। पाकबड़ा में रामलीला मंचन का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पूर्व सांसद सतपाल सिंह सैनी ने कहा कि हमें अपना जीवन श्री राम के आदर्शों पर चलकर जीना चाहिए।

वहीं, पाकबड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद याकूब ने कहा कि “प्राण जाए पर वचन न जाए” और हमेशा बड़ों का आदर, सत्कार और सम्मान करना चाहिए।

रामबाबू भटनागर पूर्व संघ चालक आरएसएस पाकबड़ा मुरादाबाद

इस मौके पर पूर्व सांसद सतपाल सैनी (MLC), प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, मोहम्मद याकूब, चेयरमैन नगर पंचायत पाकबड़ा, रामबाबू भटनागर, रामलीला कमेटी पदाधिकारीगण, सभासद रंजीत सैनी, रोहित सैनी बंटी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रामलीला मंचन के शुभारंभ पर दिए गए इन संदेशों ने श्री राम के आदर्शों और नैतिक मूल्यों को अपनाने के महत्व पर जोर दिया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!