Moradabad की Gupta Industries ने रचा इतिहास, China से मिला Trophy निर्माण का Order

लव इंडिया, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध पीतल नगरी मुरादाबाद ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। मुरादाबाद की प्रतिष्ठित गुप्ता इंडस्ट्रीज को पहली बार चीन से ट्रॉफी निर्माण का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। यह न केवल मुरादाबाद बल्कि सम्पूर्ण भारतीय ट्रॉफी उदयोग के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। यह उपलब्धि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक सशक्त कदम मानी जा रही है।

भारतीय ट्रॉफी उदयोग को वैश्विक पहचान, आत्मनिर्भर भारत की और एक और कदम

गुप्ता इंडस्ट्रीज पिछले 75 वर्षों से पीतल व ट्रॉफी निर्माण के क्षेत्र में कार्यरत है। इस उदयोग ने अपनी उत्कृष्ट गुणवता और समयबदध आपूर्ति के दम पर देश-विदेश में एक अलग पहचान बनाई है। चीन, जो वर्ष 2013 के बाद ट्रॉफी निर्माण के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर प्रमुख बन गया था, वहीं अब उसी देश से भारतीय कंपनी को ऑर्डर मिलना इस बात का प्रतीक है कि भारत की निर्माण क्षमता और गुणवत्ता वैश्विक स्तर पर सराही जा रही है।

विशेष प्रशिक्षित कर्मचारियों के सहयोग से चीन के समकक्ष ट्रॉफियां तैयार कर रहे

गुप्ता इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल गुप्ता ने बताया कि यह सफलता वर्षों की मेहनत, नवाचार और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबदधता का परिणाम है। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद के अगवानपुर रोड, लडावली गांव स्थित उनकी फैक्ट्री में आधुनिक मशीनरी और विशेष प्रशिक्षित कर्मचारियों के सहयोग से वे चीन के समकक्ष ट्रॉफियां तैयार कर रहे हैं। फैक्ट्री में वह सभी सुविधाएं हैं जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय मानक को पूरा करने में सक्षम है।

पहले आर्डर जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी का दिखाकर रवाना किया

इस ऐतिहासिक ऑर्डर के तहत तैयार माल से भरे कंटेनर को आज आठ मई को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष शेफाली चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर गुप्ता परिवार से राहुल गुप्ता- मैनेजिंग डायरेक्टर, गुप्ता इंडस्ट्रीज, राहुल गुप्ता, रजत गुप्ता, रुचि गुप्ता, सरिका गुप्ता, पीयूष गुप्ता, वैष्णवी, पौनी सहगल भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शेफाली चौहान ने कहा कि यह उपलब्धि मुरादाबाद के युवाओं और स्थानीय उद्योगों लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और मुरादाबाद का नाम भी विश्वपटल पर और अधिक चमकेगा।

आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक सशक्त संदेश

कहा कि इस ऐतिहासिक पहल से यह स्पष्ट है कि भारत अब सिर्फ उपभोक्ता नहीं, बल्कि वैश्विक गुणवत्ता के उत्पादों का निर्माता बन रहा है। गुप्ता इंडस्ट्रीज की यह उपलब्धि आने वाले समय में मुरादाबाद के अन्य उदयमियों को भी वैश्विक बाजार में उतरने की प्रेरणा देगी। साथ ही यह देश की आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक सशक्त संदेश है।

चीन से मिला ट्रॉफी निर्माण का ऑर्डर, गुप्ता इंडस्ट्रीज ने इतिहास रचा दिया

8 मई को कांठ रोड पर नियर कोकरपुर पुलिया, ग्राम लदावली स्थित गुप्ता इंडस्ट्रीज से चीन के लिए ट्रॉफी निर्माण आर्डर के ट्रक को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शैफाली सिंह, एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश, सीओ कांठ अपेक्षा,राहुल गुप्ता, नीरज गुप्ता, रजत गुप्ता आदि ने रवाना किया। अतिथियों ने कहा कि कुल मिलाकर चीन से मिला ट्रॉफी निर्माण का ऑर्डर गुप्ता इंडस्ट्रीज ने इतिहास रचा दिया।

भारतीय ट्रॉफी उदयोग को वैश्विक पहचान, आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और कदम उत्तर प्रदेश की पीतल नगरी मुरादाबाद ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। मुरादाबाद कांठ रोड स्थित प्रतिष्ठित गुप्ता इंडस्ट्रीज को पहली बार चीन से ट्रॉफी निर्माण का ऑर्डर प्राप्त हुआ है।

error: Content is protected !!