National Road Safety Month: रफ्तार से ज्यादा जीवन अनमोल, अपने वाहन को धीमी और सुरक्षित चलाएं

लव इंडिया, मुरादाबाद। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चलते अभियान के तहत जीरो फैटेलिटी माह के रूप में मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम को सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में आपदा मित्र स्वयंसेवकों तथा स्काउट एण्ड गाईड्स के छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लोगों की सहायता से एम्बुलेंस तक लेकर जाने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण

कार्यक्रम में आपदा मित्र स्वयंसेवकों तथा स्काउट एण्ड गाईड्स के छात्रों तथा परिवहन विभाग ने मिल कर सड़क दुर्घटना के दौरान घायल होने वाले व्यक्तियों की चिकित्सा सहायता तथा सड़क दुर्घटना के दौरान बेहोश होने वाले घायल महिला/पुरुष को कृत्रिम रूप से सांस दिए जाने के साथ-साथ बेहोश व्यक्ति को सावधानी पूर्वक दो लोगों की सहायता से एम्बुलेंस तक लेकर जाने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।

समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए

उन्होने बताया कि सड़क दुर्घटना होने पर हमें तुरन्त 108 या 102 नम्बर पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलाकर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम में राजेश सिंह,सम्भागीय परिवहन अधिकारी, मुरादाबाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि आपदा मित्र स्वयं सेवकों एवं स्काउट एण्ड गाईड्स कैडेटस् समाज एवं सरकार के मध्य सामंजस्य स्थापित करने का कार्य करते हैं। दोनों ही स्वयंसेवक के रूप में अपना कीमती समय समाज को प्रदान करतें हैं, जिससे समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

छात्रों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ भी दिलाई

कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार सोनकर, सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक, मुरादाबाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आपदा मित्र स्वयंसेवकों एवं स्काउट एण्ड गाईड्स के छात्रों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ भी दिलाई गई।

परिवहन निगम के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

उधर आनंद निर्मल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मुरादाबाद एवं उनकी टीम द्वारा मुरादाबाद डिपो बस स्टैंड पर परिवहन निगम के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए बसों के संचालन के निर्देश

परिवहन निगम की बसों के चालको एवं परिचालकों को यात्रियों से किए जाने वाले व्यवहार के विषय में जानकारी दी गई, साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए बसों के संचालन के निर्देश भी दिए गए। इस कार्यक्रम में राजवती, एआरएम मुरादाबाद डिपो एवं केपी सिंह, स्टेशन प्रभारी, मुरादाबाद आदि शामिल रहे।

यह अधिकारी भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में संदीप कुमार पंकज, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आन्जनेय सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह छावड़ा, यात्री / मालकर अधिकारी, मुरादाबाद, मनोज कुमार, जीतू सिंह तथा कपिल रस्तौगी आदि उपस्थित रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!