यूपी में 25 दिसंबर से रोडवेज की एसी बसों का किराया घटा

लखनऊ। यूपी में रोडवेज बसों का किराया घट गया है। एसी बसों पर 25 दिसंबर से नया नियम लागू होगा। इससे लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

प्रदेश की योगी सरकार ने यह निर्णय लिया है। इसके तहत यूपी में रोडवेज की एसी बसों का किराया कम कर दिया गया है। राज्य सरकार का यह फैसला 25 दिसंबर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती पर लागू होगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि जनरथ बस का किराया 1.63 रुपए प्रति किमी प्रति यात्री की जगह 1.45 रुपए प्रति यात्री प्रति किमी तक होगा। इसके अलावा 2.2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रुपए प्रति किमी की जगह 1.60 रुपए यात्री प्रति किमी होगा।

error: Content is protected !!