जिला विद्यालय निरीक्षक से सपा प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात की

लव इंडिया मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने नवागंतुक जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पूर्व प्रवक्ता और समाजवादी शिक्षक सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष तुंगीश यादव ने डीए एरियर की एनपीएस में 10 % कटौती और उसके सापेक्ष सरकार के 14 % योगदान का खाते में विगत 03 वर्ष (11 जनवरी 2022) से ट्रांसफर न होने का मुद्दा उठाया जो एनपीएस खाते में 17 % डीए एरियर की एंट्री होने के बाद से ट्रांसफर नहीं हुआ है। साथ ही 50 और 53 % डीए एरियर के भुगतान न होने के बारे में भी अवगत कराया।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनवरी माह के वेतन उपरांत शीघ्र ही 50 और 53 % एरियर के भुगतान होने की बात की। 03 वर्ष से लंबित डीए एरियर की एनपीएस कटौती के ट्रांसफर के संबंध में संबंधित पटल सहायक को बुलाकर दिशा निर्देश दिए और समस्या का निराकरण जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया।


प्रतिनिधिमंडल में पूर्व महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू, पूर्व प्रवक्ता और निवर्तमान जिलाध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा तुंगीश यादव, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष हारून पाशा, वदूद खां, चंद्रपाल सिंह, फहीम एडवोकेट, रहीस सैफी आदि मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!