- Education
- Health and wellness
- Indian Youth
- Science and Technology
- State News
- राष्ट्रीय/ राज्य समाचार
Moradabad को मिली नई सौगात: Oracle Eye Hospital में ‘Ben Franklin Optical’ का भव्य शुभारंभ
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। नेत्र चिकित्सा सेवाओं को और अधिक आधुनिक व सुलभ बनाने की दिशा में ऑरेकल आई हॉस्पिटल ने बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को अस्पताल परिसर में अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बेन फ्रैंकलिन ऑप्टिकल स्टोर का भव्य उद्घाटन किया गया। इससे शहरवासियों को विश्वस्तरीय गुणवत्ता के चश्मे स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेंगे।
👉 विधायक ने किया फीता-काटकर उद्घाटन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक श्री रितेश गुप्ता और विशिष्ट अतिथि डॉ. राजकमल गुप्ता (सदस्य, केंद्रीय प्रबंधन समिति, विश्व हिंदू परिषद) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्टोर का औपचारिक उद्घाटन किया। इस दौरान चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
👉 मरीजों को मिलेगी खास सुविधा
नए ऑप्टिकल स्टोर में उच्च गुणवत्ता के चश्मे किफायती दरों पर उपलब्ध होंगे। साथ ही ग्राहकों को एक महीने तक पूर्ण रिप्लेसमेंट सुविधा भी दी जाएगी, ताकि वे बिना किसी चिंता के चश्मा ले सकें।
👉 विधायक का बयान
नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि ऑरेकल आई हॉस्पिटल ने हमेशा आम लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने कहा कि अब मुरादाबाद के लोगों को महंगे इलाज या ब्रांडेड चश्मों के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
👉 अस्पताल प्रबंधन की सोच
अस्पताल की निदेशक डॉ. मेघा श्रीवास्तव ने बताया कि उनका उद्देश्य हर वर्ग तक किफायती और विश्वसनीय नेत्र सेवाएं पहुंचाना है। यह नया ऑप्टिकल स्टोर उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
👉 सरकारी योजनाओं में भी इलाज
अस्पताल के निदेशक डॉ. गिरजेश कैन ने बताया कि ऑरेकल आई हॉस्पिटल कई सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं से जुड़ा है। पात्र मरीजों को टीपीए के माध्यम से निःशुल्क इलाज भी दिया जा रहा है।
👉 गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में डॉ. मंजेश राठी, डॉ. सचदेवा, आर्किटेक्ट विनायक गुप्ता, राजेश रस्तौगी, डॉ. निशा रस्तौगी, सरदार गुरविंदर सिंह, नवीन चौधरी, रुचि चौधरी सहित कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।

Hello world.