Ayushman Hospital का कारनामा: Normal Delivery की बजाए कर दिया operation
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। पाकबड़ा के समतल रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल का एक और कारनामा सामने आया है। इस बार यहां नॉर्मल डिलीवरी के बजाय ऑपरेशन कर दिया गया। जच्चा बच्चा दोनों ठीक है। बावजूद इसके थाना पुलिस को शिकायत की गई है।

पड़ोसी जनपद संभल के नवाड़ा, थाना गढ़ी निवासी विपिन ने रविवार को अपनी पत्नी संजू को मुरादाबाद जनपद के पाक़बरा थाना अंतर्गत समाथल रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में भर्ती कराया। आरोप है कि डॉक्टर ने देखने के बाद नॉर्मल डिलीवरी की बात कही थी लेकिन भर्ती के कुछ ही बंद घंटें के बाद गर्भवती संजू का ऑपरेशन कर दिया गया।
ऑपरेशन से गर्भवती संजू ने एक कन्या को जन्म दिया है और दोनों फिलहाल स्वस्थ हैं। पति विपिन का कहना है कि ऑपरेशन की कोई बात उन्हें नहीं बताई गई। इस पर उन्होंने पाकबड़ा थाना पुलिस को लिखित में शिकायत की है।

दूसरी तरफ आयुष्मान हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर लक्ष्मण सिंह ने इस संबंध में बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। ऑपरेशन की बाबत समस्त जानकारी दी गई और इसके हमारे पास साक्ष्य भी हैं। कहा कि ऑपरेशन का खर्चा ना देना पड़े, इसलिए यह सब आरोप लगाए जा रहे हैं जिन में जरा सी भी सच्चाई नहीं है।
नोट: इस खबर के साथ लगा फोटो वास्तविक नहीं बल्कि मेटा एआई से जनरेट है…
