Open National Taekwondo Championships में मुरादाबाद के लाल ने जीता सिल्वर मेडल
लव इंडिया, लखनऊ/ मुरादाबाद। ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मुरादाबाद के लाल ने सिल्वर मेडल जीत का मुरादाबाद का नाम पूरे प्रदेश भर में रोशन कर दिया है और यह लाल है शिरडी साईं पब्लिक स्कूल,कांठ रोड के कक्षा 8 के छात्र संयम अग्रवाल।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो फेडरेशन द्वारा आयोजित सातवीं ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 लखनऊ में आयोजित हुई जिसके मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक रहे।
मुरादाबाद शिरडी साईं पब्लिक स्कूल कांठ रोड मुरादाबाद के कक्षा 8 के छात्र संयम अग्रवाल उम्र 14वर्ष ने अपने कोच आलोक कुमार के दिशा निर्देशन में ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया।
लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के लगभग 80 जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 14 वर्ष कैटेगरी में संयम अग्रवाल ने सातवीं ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। संयम अग्रवाल की बड़ी बहन अनन्या अग्रवाल भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय लेवल पर कथक क्लासिकल डांस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है।
मालूम हो संयम अग्रवाल और बहन अनन्या अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार पवन अग्रवाल के बेटा बेटी है। श्री अग्रवाल मुरादाबाद से हिंदी दैनिक परिवर्तन का दौर समाचार पत्र का प्रकाशन करते हैं और वह इसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक और संपादक भी हैं।