अधिशासी अभियंता को एक माह की सजा, गिरफ्तारी के आदेश

लव इंडिया, मुरादाबाद। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही आलम यह है कि जिला उपभोक्ता आयोग द्वितीय के आदेश का अनुपालन 20 वर्ष के उपरांत भी नहीं किया गया। यही नहीं, राज्य आयोग लखनऊ द्वारा अपील निरस्त होने उपरांत भी आदेश का अनुपालन नहीं किया गया। इसे जिला उपभोक्ता आयोग ने गंभीरता से लिया और विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम मुरादाबाद के अधिशासी अभियंता रोहित शर्मा को एक माह के साधारण कारावास से दंडित कर दिया और गिरफ्तारी के वारंट जारी कर दिया।


महानगर की जाटव बस्ती करूला निवासिनी कीर्ति देवी पत्नी मनोहरलाल विद्युत कनेक्शन संख्या 3293/094233 की उपभोक्ता चली आती थी जिसका स्वीकृत भार 4 किलोवॉट था। गलत विद्युत बिल भेजने एवं विभाग द्वारा संशोधित ना करने पर पर विद्युत विभाग ने 10 मई,1999 को विद्युत कनेक्शन को काट दिया तार, मीटर आदि हटा लिये। उपभोक्ता द्वारा स्थाई विच्छेदन तैयार करने,अंतिम बिल जारी करने की मांग की गई लेकिन विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम मुरादाबाद ने उपभोक्ता की नहीं सुनीं।

इस पर उपभोक्ता ने वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग द्वितीय मुरादाबाद में वाद योजित किया। आयोग द्वारा 7 मार्च 2005 को उपभोक्ता के पक्ष में आदेश पारित किया गया और विभाग को आदेश दिया गया कि वह दिनांक 28 फरवरी 2001 से पूर्व की बकाए का अंतिम बिल मीटर रीडिंग अनुसार जारी करे तथा एक हजार रुपए क्षतिपूर्ति अदा करें लेकिन विद्युत विभाग ने आदेश का पालन न करके राज्य आयोग लखनऊ में अपील योजित कर दी लेकिन बीस वर्ष बाद राज्य आयोग ने विद्युत विभाग की अपील को 2 सितंबर 2024 को निरस्त कर दिया। इसके 6 माह बाद भी विद्युत विभाग द्वारा जिला आयोग के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया।

इस पर जिला उपभोक्ता आयोग द्वितीय को वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय ने विभागीय लापरवाही व सेवाओं में कमी से अवगत कराया तो जिला आयोग ने विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम मुरादाबाद के अधिशासी अभियंता रोहित शर्मा को दोषी मानते हुए एक माह के साधारण कारावास से दंडित कर दिया और गिरफ्तारी के वारंट जारी कर दिया और पुलिस अधीक्षक नगर मुरादाबाद को अधिशासी अभियंता को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!