समाजसेवी चंद्रपाल भट्टे वालों को दी श्रद्धांजलि

लव इंडिया, संभल. संभल के हयातनगर में प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य सेवा विभाग अमित वार्ष्णेय के पिता समाजसेवी स्वर्गीय चंद्रपाल भट्टे वालों की तेरहवी पर श्रद्धांजलि सभा नवाब गार्डन में आयोजित हुई.
श्रद्धांजलि सभा में सेकड़ों समाजसेवी, संगठन एवं धार्मिक संस्थाओं के लोग उपस्तिथ रहे. सभी ने अपनी शोक संवेदनायें स्वयं उपस्थित रहकर एवं पत्रकों के माध्यम से शोकाकुल परिवार को प्रदान करते हुए ब्रह्मलीन आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की.

इस अवसर पर प्रान्त संयोजक बजरंग दल गौरव भटनागर, प्रान्त सह मंत्री जितेंद्र, प्रान्त सत्संग प्रमुख गौरव प्रताप के साथ विभिन्न प्रान्त एवं विभाग के अधिकारीयों के साथ अमरोहा, मुरादाबाद, संभल के जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे.
समाजसेवी एवं सेवा विभाग के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य अमित वार्ष्णेय द्वारा विश्व हिन्दू परिषद वजरंग दल के सेवा सप्ताह के अंतर्गत अपने स्वर्गीय पिता चंद्रपाल की स्मृति में एक शव संरक्षण बॉक्स संभल समाज की सेवार्थ भेंट किया. विहिप के अधिकारीयों ने अपने समाजसेवी कार्यकर्त्ता का आभार व्यक्त किया.

श्रद्धांजलि सभा का संचालन जिलाध्यक्ष संभल अनंत अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष दयानन्द वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से किया. विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक हस्तियों एवं धार्मिक प्रतिनिधियों ने उपस्थित रहकर ब्राह्मलीन आत्मा के चित्र पर पुष्पांजलि कर अपने शव्द रुपी श्रद्धा सुमन भी अर्पित किये.