TURAIHA SAMAJ के उत्थान व विकास के लिए आगे आना होगा युवाओं को

लव इंडिया, रामपुर। 29 जून को तुरैहा मछुआ समाज के जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने कहा कि आज समाज के उत्थान एवं विकास के लिए युवाओं का आगे आना होगा। कहां की अपना हक पानी के लिए तुरैहा समाज संघर्ष करता रहेगा।

जिला कार्यालय सराए गेट हुई बैठक में कुछ समाज के लोग स्वस्थ पूर्ति के लिए राजनीति कर रहे हैं। समाज के लोगों के हितों की किसी को चिंता नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि संगठन की ब्लॉक व तहसील इकाइयां गठित की जा रही है और जल्द ही जिला की कमेटी घोषित की जाएगी। लगभग 50% कमरिया बन चुकी है। संगठन को न्याय पंचायत स्तर तक गठन किया जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की के समाज के संगठन में तन मन से सहयोग करें। उन्होंने बताया कि समाज की मासिक बैठक 6 जुलाई दिन रविवार को जिले कार्यालय कार्यालय पर होगी।
इस मौके पर एडवोकेट राम सिंह तुरैहा, अर्जुन कुमार तुरैहा, रामप्रसाद, रामकिशोर, दिनेश कुमार, दीनानाथ, देवेश कुमार, रवि कुमार, राहुलकुमार, मोहित, आकाश, राधेश्याम, दौलत कुमार, सोनू, बृज किशोर, महिपाल सिंह, अजयकुमार, विनोद कुमार, मुरारीलाल, आदि मौजूद रहे।