District Science Club: इन 15 छात्र- छात्राओं ने जीते नकद इनाम और स्मृति चिन्ह

लव इंडिया, मुरादाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी पारकर इण्टर कालिज में सम्पन्न हुई। प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया गया। जिला समन्वयक विज्ञान क्लब मनोज प्रभाकर भी उपस्थित रहे।

सभी गणमान्यों द्वारा इस प्रदर्शनी में लगे सभी मॉडलों का निरीक्षण कर छात्रों से उनके मॉडल के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी प्रतिभा को देखकर मुझे अपने पढ़ाई के दिन याद आ गये। आप में से ही भविष्य के वैज्ञानिक, शिक्षक, चिकित्सक व समाज को दिशा देने वाले लोग प्राप्त होंगे। उन्होंने छात्रों की जिज्ञासा को शान्त करने के लिए उन्हें सुनने की आवश्यकता पर बल दिया।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने सम्बोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताऐं हमें मानसिक रूप से सक्षम बनाती है। हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाते है।

जिला समन्वयक मनोज प्रभाकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि विज्ञान करके सीखने का माध्यम है मॉडल बनाकर हम विज्ञान के सिद्वान्तों को सहजता से समझ सकते है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद जनमानस खासकर विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम करता है, जिससे भविष्य के लिए वैज्ञानिक तैयार हो सके।

प्रतियोगिता में जनपद के 22 विद्यालयों के 70 मॉडल छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शित किये। जिनका मूल्यांकन डा. भारत भूषण अग्रवाल, डा. क्षितिज सिघंल एवं डा. अमित सक्सेना की निर्णाणक समिति द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विजयी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार क्रमशः 5 हजार रुपए, तीन हजार रुपए एवं दो हजार रुपए प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त एक हजार रुपए को दो सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये गये (प्रतियोगिता का परिणाम संलग्न)। जनपद स्तर से कुल 15 मॉडल का चयन मण्डल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के लिए किया गया।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मनोज कुमार द्विवेदी संयुक्त शिक्षा निदेशक मुरादाबाद एवं जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, सह जिला विद्यालय निरीक्षक शतानन्द शर्मा विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके नेथन भी उपस्थित रहे। संचालन जिला समन्वय मनोज प्रभाकर ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती बबीता महरोत्रा, श्रीमती सोनिया प्रभाकर, श्रीमती मोनिशा मैसी, निशीत अभिषेक सिंह श्रीमती दीपशिखा गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!