Gokuldas Hindu Girls College में गणतंत्र दिवस पर दिखाई दी गरिमा एवं देशभक्ति की भावना

लव इंडिया,मुरादाबाद। 26 जनवरी 2026 को गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज, मुरादाबाद में 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति की भावना के साथ भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. चारु मेहरोत्रा द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इसके पश्चात प्राचार्या ने समस्त उपस्थित जनसमूह को संविधान की उद्देशिका एवं सड़क सुरक्षा पर शपथ दिलाई।

लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्वयं को स्थापित किया

प्राचार्या ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि 26 जनवरी 1950 का ऐतिहासिक दिवस भारतीय लोकतंत्र का स्वर्णिम अध्याय है, क्योंकि इसी दिन भारत ने अपना संविधान अंगीकार कर एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्वयं को स्थापित किया।

एकता के सूत्र में बंधकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी

उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं से परिपूर्ण राष्ट्र है, जहाँ अनेक धर्म, जातियाँ, भाषाएँ और संस्कृतियाँ एकता के सूत्र में बंधकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान हमारे देश का गौरव है, जिसका निर्माण बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में दो वर्ष 11 माह 18 दिवस की अथक साधना से संपन्न हुआ।

हमारे जीवन में नई ऊर्जा, उमंग और प्रेरणा का संचार करेगा

उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि यदि हम उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के प्रति समर्पण, एकता और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को अपनाएँ, तभी गणतंत्र दिवस का उत्सव प्रत्येक वर्ष हमारे जीवन में नई ऊर्जा, उमंग और प्रेरणा का संचार करेगा। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय की मुख्य अनुशासिका प्रोफेसर किरण साहू ने उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश वाचन किया एवं समस्त महाविद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

द्वितीय चरण के अंतर्गत सामूहिक वंदे मातरम् गायन किया गया

इस अवसर पर संगीत विभाग द्वारा “जन-गण-मन” एवं राष्ट्रीय गीत “आज तिरंगा लहराता है अपनी पूरी शान में” की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। साथ ही स्वयंसेविकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें देशभक्ति गीत, संविधान, राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर छात्राओं ने प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। वंदे मातरम् की 185वीं वर्षगांठ के द्वितीय चरण के अंतर्गत सामूहिक वंदे मातरम् गायन किया गया।

देशभक्ति नारों से संपूर्ण वातावरण राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत हो गया


कार्यक्रम के समापन पर देशभक्ति नारों से संपूर्ण वातावरण राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत हो गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. सविता अग्रवाल एवं श्रीमती शिवानी गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संगीत विभाग की प्रभारी डॉ. सुदेश कुमारी, डॉ. प्रवीण सैनी, का विशेष सहयोग रहा।

गरिमामय उपस्थिति रही


इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. अपर्णा जोशी, डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. सीमा अग्रवाल, डॉ. सुधा सिंह, डॉ. वंदना पांडे, प्रो एकता भाटिया, डॉ. आंचल गुप्ता, डॉ. करुणा आनंद, डॉ. प्रीति पांडे, डॉ प्रेमलता कश्यप, डॉ. सीमा मलिक, डॉ. रेनू शर्मा, डॉ. शेफाली अग्रवाल, डॉ. मोनिका सिंह, डॉ. सीमा रानी, डॉ. प्रज्ञा मित्तल, डॉ. सुनीति लता सहित समस्त महाविद्यालय परिवार एवं छात्राएं नताशा, मनीषा, अंशी, मारिया, फ़रेहा आदि की उपस्थिति रही।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!