Ayushman Card: इलाज की आड़ में वसूली और झोलाछाप को संरक्षण देने वालों पर हो कार्रवाई: Shivsena

लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में महानगर में निजी हॉस्पिटलों द्वारा रोगियों का उत्पीड़न आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज न करना, उत्पीड़न करना व अधिकतम धन वसूलने और झोलाछाप डॉक्टर को संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में कहा है कि पूरे विश्व में स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। हमारे देश में उत्तर प्रदेश में सरकार दद्वारा आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना स्वास्थ्य बीमा योजना व विभिन्न योजनाओं ‌द्वारा आम जनमानस को सरकारी योजनाओं ‌द्वारा इलाज करने की की योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक चलाई जा रही है। सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान योजना को विभिन्न निजी अस्पतालों द्वारा योजना के तहत इलाज न करने का आयुष्मान कार्डधारक के होने के उपरांत उत्पीडन करने व उनसे अधिक धन्न वसूलने की शिकायतें अधिकतम बिल भुगतान करने की शिकायतें लगातार आम जनमानस द्वारा की जा रही है। प्राइवेट हॉस्पिटलों द्वारा रोगियों को उत्पीडन करने की शिकायती लगातार बढ़ रही हॉस्पिटलों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टर बड़े हॉस्पिटलों के लिए बिचौलियों के रूप में कार्य कर रहे है वह बड़े बड़े बिल के भुगतान के बदले पैसे कमा रहे।

जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों को आने वाली परेशानियां व निजी अस्पतालों के ‌द्वारा रोगियों का उत्पीड़न को लेकर एक टीम अभिलंब घटित करी जाए जिन हॉस्पिटलों द्वारा लोगों का उत्पीड़न हो रहा है। इनके खिलाफ अभिलंब कार्यवाही करने का निर्देश आपके द्वारा दिया जाए। इस दौरान, शिवसेना के वीरेंद्र अरोड़ा, दीपक सक्कसेना, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, उमेश ठाकुर, अरुण ठाकुर, राजीव राठौर, विक्की कश्यप, प्रदीप ठाकुर, आकाश मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!