Nosge Public School में नन्हे-मुन्नों ने फोड़ी कान्हा

लव इंडिया, मुरादाबाद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कांठ रोड स्थित नोसगे स्कूल में धार्मिक और देशभक्ति के साथ छात्र छात्राओं ने कान्हा की माखन की मटकी फोड़ी।

इस मौके पर विभिन्न छात्र व छात्र छात्राएं राधा-श्रीकृष्ण की वेशभूषा में सभी का मन मोहते दिखाई दिए। इस दौरान, प्रधानाचार्य तनवी गुप्ता, शिक्षक शालनी रस्तोगी, रिझिम, निदा व अन्य शिक्षकों ने बच्चों की हौसला अफजाई की।

error: Content is protected !!