Bar Association and Library के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता का Railway Men’s Union किया सम्मान
लव इंडिया मुरादाबाद। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन, मुरादाबाद मंडल ने मंडल मंत्री कामरेड राजेश चौबे के नेतृत्व में अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता के सम्मान में भव्य सम्मान सभा का आयोजन किया। समारोह में रेलवे यूनियन के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने सम्मान व्यक्त किया।
मंडल कार्यालय में हुआ सम्मान समारोह
कपूर कंपनी स्थित मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वयं अधिवक्ता आनंद मोहन गुप्ता रहे।
सम्मान सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कामरेड मनोज शर्मा ने की, जबकि संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष कामरेड रोहित कुमार बाली ने किया।

वरिष्ठ यूनियन नेताओं की विशेष मौजूदगी
सम्मेलन में केंद्रीय उपाध्यक्ष कामरेड एम.पी. चौबे, कामरेड संजीव सैनी तथा रिटायर्ड एसोसिएशन के मंडल सचिव ए.के. शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शॉल, माला और स्मृति चिन्ह से किया गया सम्मान
मंडल मंत्री राजेश चौबे ने आनंद मोहन गुप्ता को शॉल, माला और स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया।
इसके बाद सभी उपस्थित सदस्यों ने भी पुष्पमाला पहनाकर उनका सम्मान व्यक्त किया।
नेताओं ने रखे विचार, संघर्ष और सेवाभाव का जिक्र
कार्यक्रम में वक्ताओं ने आनंद मोहन गुप्ता के संघर्षपूर्ण जीवन, सामाजिक कार्यों और अधिवक्ता के रूप में योगदान को विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि आनंद मोहन गुप्ता हमेशा यूनियन परिवार के साथ खड़े रहे हैं।
समारोह में मौजूदा सामाजिक हालात पर भी चर्चा
वक्ताओं ने मौजूदा सामाजिक परिस्थितियों पर भी विचार रखे और यूनियन की भूमिका पर चर्चा की।
सदस्यों ने कहा कि यूनियन परिवार हमेशा सामाजिक और कर्मचारी हितों के लिए संघर्षरत रहता है।

आनंद मोहन गुप्ता ने व्यक्त किया आभार
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि
“नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन परिवार ने हर कठिन समय में मेरा साथ दिया है। यह सम्मान मेरे लिए गर्व का विषय है।”
उन्होंने यूनियन के हर पदाधिकारी और सदस्य का धन्यवाद किया।
भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद
समारोह में एमपी चौबे, राजेश चौबे, मनोज शर्मा, रोहित कुमार बाली, ए.के. शुक्ला, कुंवर सुहेल खालिद, नफीस खान, रजनीश चौबे, दीपक यादव, विनेश ठाकुर, राजपाल, संजय वर्मा, विनय पाल, दीपक कुमार, शलभ, राशिद, संजीव समेत दर्जनों यूनियन सदस्य उपस्थित रहे।
