Locoshed- Chandra nagar में 24 घंटे से पीने के पानी की आपूर्ति नहीं, लोग परेशान

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। लोकोशेड- चंद्रनगर में 24 घंटे से पीने के पानी की आपूर्ति ठप है। इससे क्षेत्र के लोग परेशान हैं।

लोकोशेड- चंद्रनगर में सोमवार की दोपहर तक पानी की सप्लाई हुई लेकिन शाम को जब लोगों ने अपने घरों की पानी की टंकियां खोली तो उनमें बूंद बूंद पानी टपक रहा था। इस पर लोगों ने ताजा पानी की बजाय घर की टंकी में एकत्र पानी से ही काम चलाया। बावजूद इसके शाम गुजर गई और रात हो गई लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं हुई तो लोगों को चिंता हुई लेकिन जलकर विभाग की तरफ से कोई संतोष जनक जवाब नहीं। साथी क्षेत्र के लोगों ने पानी की आपूर्ति ठप होने की सूचना क्षेत्र की भाजपा पार्षद कमल वर्मा को भी दी और घरों की ऐसे में महिलाओं ने किसी तरह घर की टंकियों में ही एकत्र पानी से ही घर के समस्त निपटाए।

ऐसे में क्षेत्र के लोगों को उम्मीद थी कि मंगलवार की सुबह पानी की सप्लाई आ जाएगी लेकिन हुआ इसका उल्टा और सुबह उठते हुए लोगों ने जब घरों की पानी की टंकियां खोली तो आपूर्ति शुरू नहीं हुई थी इस पर लोग बेहद परेशान हो गए।

  • Comprehensive Navratri Puja Kit with over 50 essential items for a complete worship experience.
  • Inclusive Guide: Comes with a detailed Puja Vidhi, making the ritual accessible for both novices and experienced devotee…
  • Premium quality materials ensure the sanctity of your Navratri Pooja Samagri.

इस लव इंडिया नेशनल ने वार्ड 17 की पार्षद कमल वर्मा को कॉल की तो उनके बेटे ने कॉल को रिसीव किया और बताया कि पानी की सप्लाई करने वाली मोटर फूंकने से आपूर्ति ठप है और सुबह से ही दोनों मोटर सही करने के लिए मिस्त्री लगा दिए गए हैं और दोपहर तक पानी की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी, लेकिन इस वक्त शाम के 4:30 हो चुके हैं लेकिन पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई है। इससे लोगों में बेहद नाराजगी है क्योंकि पानी की आपूर्ति ठप हुए लगभग 24 घंटे गुजर चुके हैं।

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद

error: Content is protected !!