सांसद इमरान मसूद ने पहुंचे अस्पताल, घायल छात्राओं का हाल जाना

लव इंडिया, मुरादाबाद। लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने घायल छात्राओं से अस्पताल मे पहुंच कर हाल जाना। कांग्रेस के लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने कांठ रोड स्थित विवेकानंद हॉस्पिटल में भर्ती छात्राओं को देखने पहुंचे। पिछले दिनों तेज़ रफ़्तार कार से स्कूली कई छात्राओं के घायल होने की घटना हुई थी। कांग्रेस नेतृत्व ने उस हादसे मे जख्मी छात्रों का मामला संज्ञान मे लेकर उनकी आवाज़ उठाई। आज यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने मुरादाबाद पहुंच कर उनका हालचाल जाना साथ डॉ.से उनके स्वस्थ के बारे मे जानकारी लीं।


डॉक्टर की टीम ने बताया किया छात्राओ की हालत मे अब सुधार है, एक छात्रा दिल्ली के हॉस्पिटल मे इलाज के लिए गई है। इसे के बाद एडमिट छात्रा के पिता मनोज बंसल से मिलके हर सम्भव मदद की बात कही दिल्ली आल इंडिया हॉस्पिटल दिल्ली मे दिखाने पर भी मदद की बात की।

कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का संदेश भी बताया कहा कि प्रियंका गाँधी ने मुझे भेजा है ससद चलने के की वजह से मे दो दिन देर से पहुंचा। हम कांग्रेस जन पीड़ित परिवारो के साथ है हम घाययों के जल्द स्वस्थ की कामना करते है। इससे पहले मुरादाबाद पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने उनका फूलमाला से स्वागत किया।


सांसद इमरान मसूद ने पूर्व मंत्री हाफ़िज़ मोहम्मद सिद्दीकी के भतीजे मोहम्मद उवैस से बातचीत कर बताया कि जल्द लालबाग निवास पर पहुँचूगा। वरिष्ठ नेता शकील सरवर हाशमी का सांसद इमरान मसूद ने हालचाल पूछा और दिल्ली मुलाक़ात करने को कहा।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता शकील सरवर हाशमी,वरिष्ठ नेता सलीम अख्तर, मोहम्मद उवैस सिद्दीकी , अफसर खां, कबीर खा, मोहसिन रईस, डॉ फहीम, डॉ शरद शर्मा, डॉ नजाकत, सय्यद बुरहान सलीम, अबरार, मोहम्मद जावेद इदरीसी, डॉ इमरान,सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!