Ex MP Phoolan Devi पर अभद्र टिप्पणी पर Nishad Society नाराज, प्रदर्शन

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद । सोशल मीडिया हैंडल (X) पर निषाद समाज की गौरव पूर्व सांसद/ वीरांगना स्व. फूलन देवी पर को गलियां देने और अभद्र टिप्पणी करने पर निषाद समाज में आक्रोश है। इसे लेकर भाजपा गठबंधन की निषाद पार्टी ने सोमवार को अंबेडकर पार्क से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन के एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।
- Natural
- Organic
- Spices and herbs
सोमवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के बैनर तले लोग भीमराव अंबेडकर पार्क करते हुए और यहां से नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। बाद में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और निषाद समाज की पूर्व सांसद फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आशीष द्विवेदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में कहा गया है कि डॉ. आशीष द्विवेदी पुत्र संतोष द्विवेदी निवासी ग्राम सभा भीठारा, जिला जालौन, उत्तर प्रदेश ने मछुआ समाज से आने वाली हमारी गौरव, बेटी, महिलाओं के शोषण के प्रति अपनी आवाज को बुलंद करने को लेकर रोल मॉडल, आत्मसम्मान के लिए विद्रोह की प्रतीक एवं महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत, सामाजिक न्याय की प्रतीक, पूर्व सांसद बहन वीरांगना स्व. फूलन देवी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) के माध्यम से गंदी व भद्दी गालियां व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है। उनके लिए इस्तेमाल किए गए अपशब्दों को बोलने से देश व प्रदेश में बसने वाले मछुआ समाज (निषाद, केवट, मल्लाह, बिंद, कश्यप, कहार, धीवर, रायकवार, बाथम, तुरैहा, मझवार, भर, राजभर) समेत अन्य सभी पिछड़ी व वंचित समाज व महिलाओं में काफी आक्रोश है, जिससे हमारी भावनायें आहत हुई है, यह कृत्य अतिनिन्दनीय है। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ‘निषाद पार्टी’ इसका पुरजोर विरोध करती है, निषाद पार्टी की जिला कमेटी आपसे उक्त किए गए कृत्य पर प्रथम दृष्टयता रिपोर्ट दर्ज कर, उचित कार्रवाई करने की माँग करती है।
- BLESSED WITH POSITIVE EFFECTS- The Tortoise for good luck for home Figurine, also known as “kachua for good luck,” is a …
- UNIQUE GOOD LUCK GIFTS- Whether for your Friends, Boss, Teacher, Parents, or neighbor, give a gift of wealth, good luck,…
- PURE BRASS BRILLIANCE- This Turtle showpiece for living room, crafted from pure brass, not only brings prosperity but al…
इस दौरान, जिलाध्यक्ष मनोज कश्यप, मंडल कोऑर्डिनेटर महिपाल कश्यप, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजीव कश्यप, राजकुमार कश्यप, रविंद्र कश्यप, श्वेता तुराहा, अजय कश्यप, सूरा कश्यप, तुलसीराम कश्यप, रिशिपाल कश्यप, मुकेश कश्यप व अन्य कार्यकर्ता आदि रहे।