Nishad Party ने SP MLA Nawab Jaan को दिया ज्ञापन, कहा- Majhwar, Turaiya, Beldar, Gond को Scheduled Caste में सूचीबद्ध कर दिया जाए संवैधानिक दर्जा

लव इंडिया ठाकुरद्वारा। निषाद पार्टी ने मछुआ समुदाय की उपजातियों को संविधान में स्पष्ट परिभाषित कर उन्हें अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर अपने आंदोलन को तेज कर दिया है। इसी क्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में कार्यकताओं ने सपा विधायक नवाब जान खां को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

शुक्रवार को निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में कार्यकताओं ने सपा विधायक नवाब जान खा के आवास पर पहुंचकर चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन कहा कि मझवार, तुरैहा, बेलदार, गोंड उपजातियाँ, जो पहले से ही 1950 की राष्ट्रपति अधिसूचना (10 अगस्त 1950) और 1961 की जनगणना मैन्युअल में अनुसूचित जातियों के रूप में सूचीबद्ध हैं, उन्हें उत्तर प्रदेश में दोबारा उनका संवैधानिक दर्जा दिया जाए।

बताया कि पार्टी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2013 में शासनादेश जारी कर इन जातियों को एससी श्रेणी में शामिल कर समाज को न्याय दिया, जबकि उत्तर प्रदेश में अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इन जातियों को ओबीसी प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया तत्काल रोकी जाए, ताकि उनके हक का हनन न हो। विधानसभा में विशेष प्रस्ताव पारित कर मझवार व तुरैहा को अनुसूचित जाति की परिभाषा में स्पष्ट रूप से सम्मिलित किया जाए।

निषाद पार्टी ने कहा कि यह सिर्फ जातीय पहचान का सवाल नहीं, बल्कि शिक्षा, नौकरी, और सामाजिक न्याय से जुडा संवैधानिक अधिकार है। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि माँगों पर शीघ्र पूरा नही किया गया, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेडा जाएगा। इस दौरान नरेश कुमार कश्यप बलराम सिंह, बबलू सिंह भूपाल कि योगेश कुमार अशोक कुमार निषाद, हरिओम निषाद, बबलू निषाद, सुरज, भोला कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।