MAHA KUMBH-2025 के पहले स्नान पर दो करोड़ सनातनियों ने हर हर गंगे के जय घोष के साथ लगाई आस्था की डुबकी

आज अपराह्न 04 बजे तक 1 करोड़ 60 लाख लोगों ने स्नान किया। योगी सरकार ने महाकुम्भ में स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कराई। अभिभूत श्रद्धालु बोले – जय श्री राम। स्नान पर्व पर सभी घाटों और अखाड़ों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई।

इस बीच, प्रयागराज महाकुंभ में कल मकर संक्रांति पर होने वाले स्नान को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। अखाड़ों के परंपरा गत पूर्व से निर्धारित समय सारिणी।

महाकुंभ में अमृत स्नान से संबंधित समय सारिणी जारी।पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी कल सुबह 6.15 बजे करेंगे अमृत स्नान। श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा भी कल सुबह 6.15 अमृत स्नान करेंगे। श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा कल सुबह 7.05 बजे अमृत स्नान करेंगे।

श्री पंचायती अखाड़ा आनन्द भी कल सुबह 7.05 बजे अमृत स्नान करेंगे। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा श्री पंचाग्नि अखाड़ा कल करेंगे अमृत स्नान। श्रीपंचदशनाम आवाहन अखाड़ा कल करेंगे सुबह 8 बजे अमृत स्नान। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा कल स्नान करेंगे। कल सुबह 10.40 बजे अमृत स्नान करेंगे।

अखिल भारतीय श्री पंच दिगम्बर अनी अखाड़ा कल करेंगे स्नान। कल 11.20 बजे अमृत स्नान करेंगे। अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा कल करेंगे स्नान। कल दोपहर 12.20 बजे अमृत स्नान करेंगे।

श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा कल 1.15 बजे स्नान करेंगे। कल 1.15 बजे अमृत स्नान करेंगे। श्री पंचायती अखाड़ा, बड़ा उदासीन, निर्वाण कल करेंगे स्नान। कल दोपहर 2.20 बजे अमृत स्नान करेंगे। श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा कल दोपहर 3.40 बजे स्नान करेंगे। कल दोपहर 3.40 बजे अमृत स्नान करेंगे।

लव इंडिया, प्रयागराज। यूपी की संगम नगरी में महाकुंभ मेले का दिव्य और भव्य आगाज हो गया है। पौष पूर्णिमा के साथ ही 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

महाकुंभ के पहले दिन से प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। हजारों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। रात 8 बजे तक दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम तट पर डुबकी लगा ली है। यह गंगा, यमुना और ‘रहस्यमय’ सरस्वती नदियों का पवित्र संगम है।

144 साल बाद दुर्लभ संयोग में रविवार की आधी रात संगम पर पौष पूर्णिमा की प्रथम डुबकी के साथ महाकुंभ का शुभारंभ हुआ। विपरीत विचारों, मतों, संस्कृक्तियों, परंपराओं स्वरूपों का गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के तट पर महामिलन 45 दिन तक चलेगा।

इस अमृतमयी महाकुंभ में देश-दुनिया से 45 करोड़ श्रद्धालुओं, संतों भक्तों, कल्पवासियों और अतिथियों के डुबकी लगाने का अनुमान है।

घना कोहरा, थरथरा देने वाली कंपकंपी आस्था के आगे मीलों पीछे छूट गई। संगम पर आधी रात लाखों श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। कहीं तिल रखने की जगह नहीं बची।

आधी रात से ही पौष पूर्णिमा की प्रथम डुबकी का शुभारंभ हो गया। इसी के साथ संगम की रेती पर जप, तप और ध्यान की वैदियां सजाकर मास पर्यंत यज्ञ-अनुष्ठानों के साथ कल्पवास भी आरंभ हो गया।

समुद्र मंथन के दौरान निकले कलश से छलकीं अमृत की चंद बूंदों से युगों पहले शुरू हुई कुंभ स्नान की परंपरा का आज से आगाज हो गया।

इस बार महाकुंभ में 183 देशों के लोगों के आने की उम्मीद है। इन विदेशी मेहमानों के स्वागत और आतिथ्य के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की और से। भव्य तैयारियां की गई हैं।

मकर संक्रांति पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अवकाश घोषित, 14 जनवरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट में रहेगा अवकाश, अवकाश को लेकर रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!