New year पर Ayodhya में टूट सकता है Record , Ram Lala के दर्शन के लिए बढ़ा समय, hotel पूरी तरह से भरे
नए साल पर अयोध्या पहुंचने को लेकर श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूट सकता है। अभी से अयोध्या के लगभग सभी होटलों की बुकिंग फुल हो चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा होगी। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के दर्शन का समय बढ़ा दिया है। साथ ही अपेक्षित भीड़ को प्रबंधित करने के लिए व्यापक व्यवस्था लागू की हैं। इस साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। अयोध्या जिला मुख्यालय में लगभग सभी होटलों के कमरे बुक हो चुके हैं।