New Indian Hospital: गलत इलाज से चली गई आंखों की रोशनी, फिर भी कार्रवाई नहीं, Apna Dal (K) ने किया प्रदर्शन, कहा- हॉस्पिटल सील हो और दर्ज कराई जाए रिपोर्ट

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। 23 जुलाई को मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरेहा के नेत्रत्व मे अपना दल (K) द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर थाना पाकबड़ा अन्तर्गत हाशमपुर चौराहा पर स्थित न्यू इंडियन हॉस्पिटल को सील कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। कहा कि गलत इलाज से मरीज की आंखों की रोशनी चली गई, फिर भी कार्रवाई नहीं।


मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरेहा ने कहा कि विगत दिनों संचालक/झोलाछाप सौरभ के गलत ईलाज करने से नेहा उर्फ उज्मा की आँखों की रोशनी चली गई थी,इससे पूर्व भी वीरवती महिला की मृत्यु हो गई थी तथा आये दिन उक्त हॉस्पिटल में मरीजों की मृत्यु होती रहती है


सीएमओ डॉ.कुलदीप सिंह व 13 वर्ष से मुरादाबाद में तैनात नोडल अधिकारी डॉ. संजीव बेलबाल की साठ गांठ के चलते उक्त हॉस्पिटल सहित मुरादाबाद मे 95% हॉस्पिटल फर्जी चल रहे हैं जिनमे गलत ईलाज से वर्ष मे सेकड़ों मरीजों की मृत्यु हो जाती है


यदि तीन दिन मे उक्त हॉस्पिटल को सील कर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल करेंगे
धरना/प्रदर्शन में ठाकुर मंजू राठौर, बाबू खान, राहुल सागर, चमन सागर, अजय सैनी, बी.एल.गुप्ता, प्रवेश देवी, उमा कश्यप आदि मौजूद रहे

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!