Netaji की 129वीं जयंती पर गोष्ठी में सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आंदोलन की अपील

लव इंडिया, मुरादाबाद। आज़ादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर जीविका बचाओ आंदोलन समिति – मुरादाबाद ने कचहरी धरना स्थल पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। खराब मौसम और बारिश के बावजूद दोपहर 12 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
🔹 पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। उपस्थित लोगों ने नेताजी के साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।
🔹 वक्ताओं ने नेताजी के विचारों को बताया प्रासंगिक

गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अद्वितीय साहस के साथ संघर्ष किया। वक्ताओं का कहना था कि आज भी उनके विचार देश को नई दिशा देने की क्षमता रखते हैं और उनसे प्रेरणा लेकर समाज को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
🔹 सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष की जरूरत
विचार गोष्ठी में देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, जातीय और सांप्रदायिक द्वेष जैसे मुद्दों पर गंभीर चिंता जताई गई। वक्ताओं ने कहा कि अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई तथा असमानता नेताजी के सपनों के भारत के बिल्कुल विपरीत है। ऐसे में इन समस्याओं के खिलाफ एक व्यापक जनआंदोलन खड़ा करना समय की मांग है।
🔹 अधिवक्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी

कार्यक्रम में अधिवक्ताओं में हर किशोर सिंह, अविनाश चंद्र, मोहम्मद गौरी, विनोद विकल, विनोद विग, अरशद अली, यशपाल शर्मा, पुष्पेंद्र विश्वकर्मा, हरिश्चंद्र सक्सेना, मोहम्मद रिज़वान, श्याम सुंदर और कमलेश चाहल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
🔹 नेताजी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प
गोष्ठी के अंत में उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और सामाजिक न्याय, समानता व राष्ट्रहित के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।

Hello world.