NEET EXAM: अंजीर का फल… शाकाहारी या मांसाहारी ?

NEET EXAM-2025 की परीक्षा हो गई और अगर परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं की माने तो इस बार नीट का पेपर बेहद कठिन था। खासकर फिजिक्स का क्योंकि प्रश्नों ने सिर चकरा दिया। ऐसा ही एक प्रश्न था कि अंजीर का फल मांसाहारी है या शाकाहारी…?

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। अपने अंजीर जरूर खाए होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंजीर का फल शाकाहारी है या फिर मांसाहारी…? यही सवाल पूछा गया था नीट एग्जाम की परीक्षा में… और प्रश्न संख्या थी 122

परीक्षा देने वाले छात्रों की माने तो नीट का पेपर इस बार बेहद टप था। बायो और केमिस्ट्री के सवाल तो आसान थे लेकिन फिजिक्स के सवालों ने सिर घुमा दिया था। ऐसे अनेक प्रश्न थे जिनके ऑप्शन होने के बावजूद आंसर पर टिक करना परीक्षार्थियों को खुद ही परेशान कर रहा था। ऐसा ही एक सवाल था अंजीर को लेकर जिसे हम खासकर सर्दी के मौसम में इस्तेमाल करते हैं और यह सवाल था की अंजीर का फल मांसाहारी है या फिर शाकाहारी…?

122- Given below are two statements:

Statement I: Fig fruit is a non-vegetarian fruit as it has enclosed fig wasps in it.

Statement II: Fig wasp and fig tree exhibit mutual relationship as fig wasp completes its life cycle in fig fruit and fig fruit gets pollinated by fig wasp.

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options

given below :

(1)Statement I is incorrect but statement II is correct

(2) Both statement I and statement II are correct

(3) Both statement I and statement II are incorrect

(4) Statement I is correct but statement II is incorrect

नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन I: अंजीर का फल मांसाहारी फल है क्योंकि इसमें अंजीर ततैया होती है।

कथन II: अंजीर ततैया और अंजीर का पेड़ पारस्परिक संबंध प्रदर्शित करते हैं क्योंकि अंजीर ततैया अंजीर के फल में अपना जीवन चक्र पूरा करती है और अंजीर का फल अंजीर ततैया द्वारा परागित होता है।

उपर्युक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें:

(1) कथन I गलत है लेकिन कथन II सही है

(2) कथन I और कथन II दोनों सही हैं

(3) कथन I और कथन II दोनों गलत हैं

(4) कथन I सही है लेकिन कथन II गलत है

error: Content is protected !!