Mora Ki Mill के अंबेडकर पार्क में पौधरोपण किया

वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया
मुरादाबाद। हरे पेड़ पौधे ही धरती और प्रकृति वास्तविक श्रृंगार Prakriti Sewa Samiti Trust के धरा को हरा भरा बनाएं और प्रकृति का हरित कवच और प्राणवायु ऑक्सीजन बढ़ाएं अभियान के तहत में नवनिर्मित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क मोरा की मिलक में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया।
तीन पीढ़ी के सदस्य उपस्थित रहे
.इस अवसर पर औषधीय/फलदार/छायादार अर्जुन , नीम,आंवला,जामुन और गुलमोहर, गुटेल आदि छायादार किस्म के 25 पौधो का Plantation किया गया। पौधरोपण के अवसर पर तीन पीढ़ी के सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें महिला/पुरुष बुजुर्ग , युवा , बच्चे अपना पौधा लगाने की उत्सुकता के साथ शामिल रहे।
यह प्रकृति का श्रेष्ठ कार्य
पौधरोपण के अवसर पर बोलते हुए वहां के निवासी खेम सिंह ने कहा कि पेड़ पौधे ही हमारी Earth का श्रृंगार है। हरे पेड़ पौधों लगाकर और बचा कर हमें सहभागिता करनी चाहिए यह प्रकृति का श्रेष्ठ कार्य है।
हरियाली सबके जीवन में होगी खुशहाली
युवा टीम के सदस्य रोहित सागर ने कहा कि पहले यहां कूड़ा पड़ा रहता था और बदबू बनी रहती थी और बीमारी फैलने का खतरा मंडराता रहता था लेकिन सफाई होने के बाद अब प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट मुरादाबाद के द्वारा पौधरोपण कराए जाने से Greenery बनी रहेगी और बीमारी भी दूर रहेगी।
हरित कवच व प्राणवायु ऑक्सीजन को बढ़ाना होगा
प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के Founder/Secretary General पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ने कहा कि हरे पेड़ पौधे ही प्रकृति में ऑक्सीजन की प्राकृतिक फैक्ट्री हैं अतः हम सभी को कदम से कदम मिलाकर धरती को हरा भरा और प्रकृति के हरित कवच व प्राणवायु ऑक्सीजन को बढ़ाना होगा।
पेड़ हमारे जीवन के वास्तविक सूत्रधार हैं
शोभित कुमार ने कहा कि पेड़ नि:स्वार्थ हमारा साथ देते हैं और जन्म से मृत्यु तक हमारा साथ निभाते हैं अतः इनको संरक्षित और संवर्धित करना हमारा कर्तव्य है। Environment Activist हरवेन्द्र ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के वास्तविक सूत्रधार हैं इनको बचाने के लिए हमें सभी को प्रेरित करना चाहिए।
युवा टीम ने पौध संरक्षण की जिम्मेदारी ली
कुमारी यशोदा ने कहा कि अगर धरती पर पेड़ पौधे हैं तो हम हैं अगर पेड़ पौधे नहीं तो हम सभी का जीवन भी नहीं रहेगा। सभी उपस्थित युवा टीम के साथ साथ सभी ने plant protection की जिम्मेदारी ली और कहा इनकी रक्षा हम करेंगे।
इस अवसर पर स्थानीय निवासी खेमसिंह,राजवीर सिंह ,राजकुमारी , किशन देवी,विमला देवी , राजवती ,युवा टीम रोहित,शरद, मंयक,शेखर , शोभित,मानसी, खुशी, पलक, कनक मौजूद रहे।
इसके अलावा प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपाल सिंह पाल सदस्य हरवेंद्र, हर्ष पाल, उमा शंकर कु. संजना , यशोदा , रीनू सिंह , श्वेता आदि मौजूद रहे।