National Village Swaraj Campaign: टीम वर्क, ट्रांसफॉर्मेशन, टेक्नोलॉजी, ट्रांसपेरेंसी एवं टाइमली डिलीवरी है गुड गवर्नेंस के स्तम्भ: सतेन्द्र शर्मा


लव इंडिया, मुरादाबाद। उपनिदेशक पंचायती राज मुरादाबाद मंडल के मार्ग दर्शन में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत सतत विकास के लक्ष्यो के स्थानीयकरण पर आधारित गुड गवर्नेंस एवं पर्याप्त आधारभूत ढांचे वाला गांव थीम पर ग्राम प्रधानों, सचिवों एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन विकासखंड मुरादाबाद में किया गया।

प्रशिक्षण में सर्वप्रथम आवरण अग्रवाल द्वारा प्रतिभागियों को द्वारा उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा 15 के अनुसार ग्राम पंचायत के कार्य धारा 95 (1)(छ) के प्रावधान अनुसार प्रधान को पद से हटाया जाना ग्राम प्रधान को स्वयं के आयकर रिटर्न दाखिल करने एवं महिला ग्राम प्रधान को उनके अधिकारों के संबंध में विशेष रूप से जानकारी दी गई।


प्रशिक्षक सतेंद्र शर्मा द्वारा गुड गवर्नेंस पर चर्चा करते हुए बताया गया कि पंचायती सिटीजन चार्टर के माध्यम से ससमय सभी योजनाओं का लाभ उनके नागरिकों को दिलवाएं 5T पर चर्चा करते हुए उनके आपके द्वारा बताया गया कि टीमवर्क टेक्नोलॉजी ट्रांसपेरेंसी ट्रांसपोर्टेशन एवं टाइमली डिलीवरी सुशासन के पांच स्तंभ है। प्रशिक्षक नीटू सिंह, द्वारा पर्याप्त आधारभूत ढांचे वाले गांव थीम पर चर्चा करते हुए बताया गया की पंचायत में आवश्यक सुविधाओं को प्रदान करने हेतु पंचायत घर स्कूल चिकित्सालय आंगनबाड़ी केंद्र स्वच्छ पेयजल हेतु पानी की टंकी आदि की व्यवस्था होनी आवश्यक है और यह व्यवस्थाएं ना की पंचायत में केवल उपलब्ध हो बल्कि सक्रिय भी हो।

प्रशिक्षक भूपेन्द्र सिंह द्वारा प्रतिभागियों को बताया था कि पंचायत के 29 कार्य है जो की पंचायती राज अधिनियम 1947 के अंतर्गत पंचायत को सौंप गए हैं एवं पंचायत पुरस्कारों के बारे में जानकारी दी प्रशिक्षण में उपस्थित महिला प्रधानों की सराहना करते हुए कहा कि महिला ग्राम प्रधान स्वयं प्रशिक्षण में शामिल हो एवं अपने कार्य स्वयं करें ने की किसी प्रतिनिधि के द्वारा कराए।
प्रशिक्षण में निकिता, अमित कुमार गुप्ता, महेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान सुमन गुड्डी, विनोद कुमार, असलम, अनुज, राजेश, नितिन कुमार आदि ग्राम प्रधानों के द्वारा प्रतिभाग़ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!