द्विशताब्दी वर्ष में हिंदी पत्रिकारिता को और सशक्त और समृद्धिशाली बनाने पर मंथन
सिरसागंज (फिरोजाबाद)। हिंदी पत्रिकारिता के द्वि शताब्दी दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने हिंदी पत्रिकारिता को सशक्त और समृद्धि बनाने पर मंथन किया। पहले दिन के प्रथम सत्र में पत्रकारों से हिंदी पत्रकारिता की शुचिता के प्रति समर्पण भाव से काम करने की सलाह दी। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया की पत्रिका आत्म मंथन का विमोचन करते हुए कहा था कि हमें हिंदी पत्रकारिता की शुचिता के प्रति समर्पित भाव से काम करना चाहिए। हिंदी पत्रकारिता पत्रकारिता की नींव है। सभी पत्रकार हमारे लिए सम्मानित हैं।
दो दिवसीय कार्यक्रम में इस अवसर पर देश भर से आए वरिष्ठ पत्रकारों और यूनियन के पदाधिकारियों के साथ ही जनपद के सभी पत्रकारों को प्रतीक चिंह और शॉल उढ़ाकर एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने की। मुख्य अतिथि कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह रहे। मंचासीन अतिथियों में नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया के संयोजक प्रमोद गोस्वामी, संरक्षक सुरेंद्र दुबे, वरिष्ठ पत्रकार के बक्स सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना, महामंत्री संतोष भगवन, कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, डी एम शर्मा रहे। प्रथम सत्र में मंच पर उमाकांत पचौरी, सुनील वशिष्ठ, राजीव शर्मा, अमित उपाध्याय और जितेंद्र शर्मा एवं चेयरमैन सिरसागंज रंजना सिंह, डा. गुरुदत्त सिंह, बीएसए आशीष पांडे, और जिला विद्यालय निरीक्षक जितेंद्र सिंह का संस्था के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा और महामंत्री दिनेश वशिष्ठ ने बुके देकर सम्मानित किया।

दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में दूसरे दिन प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि हिंदी संस्थान उत्तर प्रदेश की प्रधान संपादक डा. अमिता दुबे ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता के नव निर्माण की सशक्त जरूरत है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता जन सरोकार से जुड़ी हुईं है। हिंदी पत्रकारिता देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है। उन्होंने कहा कि आज हिदी पत्रिकारिता के सामने अनेक चुनौतियां हैं। इन चुनौतियों को एक पत्रकार ईमानदारी और निष्पक्ष रूप से कार्य करते हुए निर्वहन कर रहा है।

अन्य वक्ताओं में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पत्रकार समाज की हर अच्छाई, बुराई और समाज में फैली कुरीतियों को जनता के सामने लाकर उजागर करता है। समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास करता है लेकिन जब पत्रकारिता दिवस आता है तो अभावों में अपने कर्तव्य का पालन करने वाले पत्रकारों के लिए कोई सामाजिक, राजनैतिक या प्रशासनिक संस्थाएं आगे नहीं आती हैं। संस्थाओं को पत्रकारिता दिवस पर उनका उत्साह एवं हौसला बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित करना चाहिए। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक और बीएसए ने शीघ्र ही आगामी माह में कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान अरुण तिवारी, प्रमेंद्र यादव, दीपक सोलंकी, निकुंज यादव, राजीव सक्सेना, उमाकांत पचौरी, बिजेंद्र सिंह, कौशल राठौर, अश्वनी मोहन शर्मा, संजीव दुबे, अशोक कुमार, संजय कुमार, सचिन जैन, राजेश द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में जनपद से आए हुए पत्रकार और समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संचालन कार्यक्रम संयोजक मुकेश मणिकांचन ने किया। कार्यक्रम के समापन की घोषणा जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने की और सभी अतिथियों और देश के प्रत्येक कोने से आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
