National Shooting Championship: मुरादाबाद के मोहित पाल ने इंडिया टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया
मुरादाबाद। मोहित पाल ने इंडिया टीम ट्रायल के लिए क्वालिफाई किया है। मोहित पाल ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर 3 पोजीशन में 18वीं और प्रोन इवेंट में 12वीं रैंक हासिल की। जनवरी में होने वाले इंडियन टीम सिलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालिफाई किया। नॉर्थजोन शूटिंग में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन।
भारतीय टीम में चयन और गोल्ड मेडल जीतना है लक्ष्य
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के होनहार निशानेबाज मोहित पाल ने भोपाल में आयोजित 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर देशभर में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने 50 मीटर 3 पोजीशन इवेंट में 575 अंक हासिल कर ऑल इंडिया18वीं रैंक प्राप्त की, जबकि 50 मीटर प्रोन इवेंट में ऑल इंडिया 12वीं रैंक हासिल की। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत मोहित ने जनवरी 2024 में होने वाले इंडियन टीम सिलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
शानदार शुरुआत से बड़ी सफलता तक
मोहित पाल पिछले दो महीने से मध्य प्रदेश में रहकर याकूब सिद्दीकी के निर्देशन में अपनी शूटिंग का अभ्यास कर रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने नॉर्थजोन शूटिंग चैंपियनशिप में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया था। इस उपलब्धि के लिए मुरादाबाद जिला प्रशासन ने उनकी सराहना की थी। सिटी मजिस्ट्रेट ने उन्हें विशेष रूप से बुलाकर सम्मानित किया और जिलाधिकारी ने आशीर्वाद दिया था।
भविष्य की तैयारी
अब मोहित पाल का ध्यान जनवरी में भारतीय टीम के चयन ट्रायल पर है। उनकी मेहनत और लगन का लक्ष्य भारतीय टीम में चयनित होना और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है। मोहित के पिता हरि सिंह पाल रेलवे में कार्यरत हैं और बेटे की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करते हैं।
प्रदेश का गौरव
मोहित पाल की इस सफलता ने मुरादाबाद और पूरे उत्तर प्रदेश को गर्व करने का मौका दिया है। उनकी उपलब्धि ने न केवल उन्हें बल्कि प्रदेश के युवाओं को भी प्रेरित किया है कि मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।