National Highway-334: प्रभावित 12 ग्रामों को मिलेगा प्रतिकर


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-334 अलीगढ़-पलवल सेक्शन के निर्माण और चौड़ीकरण के तहत प्रभावित 12 ग्रामों के भू-स्वामियों को प्रतिकर की धनराशि वितरित की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज कुमार ने बताया कि तहसील खैर के ग्राम चौधाना, अर्राना, ऐंचना, इतवारपुर, जलालपुर, लक्षमनगढ़ी, उदयगढ़ी, बांकनेर, जरारा, बुलाकीपुर, नगला अस्सू, और हीरपुर के भू-स्वामियों को प्रतिकर राशि देने के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि चौधाना एवं उदयगढ़ी में 26 से 28 दिसंबर, अर्राना एवं लक्षमनगढ़ी में 30 दिसंबर से 01 जनवरी, ऐंचना एवं बांकनेर में 02 से 04 जनवरी, इतवारपुर एवं जलालपुर में 06 से 08 जनवरी, जरारा एवं नगला अस्सू में 09 से 11 जनवरी और बुलाकीपुर एवं हीरपुर में 13 से 15 जनवरी को शिविर लगाए जाएंगे।

प्रत्येक शिविर में क्षेत्रीय लेखपाल, भूमि अध्याप्ति अमीन, और सहायक की तैनाती की गई है। एडीएम प्रशासन ने निर्देश दिया है कि प्रतिकर वितरण कार्यवाही शीघ्र पूरी की जाए और प्रतिदिन की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी खैर को भेजी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!