National Herald Case में Ed की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। नेशनल हेराल्ड सम्पत्ति को ईडी द्वारा अवैधानिक तरीके से सीज किये जाने एवं गैर कानूनी तरीके से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में 16 अप्रैल को कांग्रेस की शहर इकाई ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।

मालूम हो कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय (पूर्व मंत्री) के निर्देश पर जिला एवं शहर में केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे इस अवैधानिक एवं गैर कानूनी कृत्यों के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन कर इसकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय को भेजने को कहा है।

इसी के तहत बुधवार को कांग्रेस महानगर के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता सिविल लाइन स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए और यहां से एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी द्वारा नामित अधिकारी को दिया गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि नेशनल हेराल्ड संपत्ति को ईडी द्वारा अवैधानिक तरीके से सीज़ किये जाने एवं गैर क़ानूनी तरीके से कांगेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। जिसका कांग्रेस पार्टी सहित महानगर कांग्रेस कमेटी एवं समस्त कार्यकर्ता विरोध सहित निम्न माँग करते हैं।

  1. नेशनल हेराल्ड की सम्पत्ति जब्त करना और ई०डी० द्वारा आरोप पत्र दाखिल करना सत्ता के दुरूपयोग का गंभीर उदाहरण है।
  2. ई०डी० द्वारा अवैधानिक तरीके से आरोप पत्र दाखिल करना विपक्ष के नेताओ पर और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओ पर कुठाराघात है।
  3. भाजपा नफरत फैलाकर देश को गुमराह कर रही है ई०डी० द्वारा शासन सत्ता का दुरूपयोग कर डरा धमकाकर चुप बैठाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन गाँधी परिवार किसी से डरने वाला नहीं है.
  4. ई०डी० द्वारा आरोप पत्र दाखिल करना कानूनी प्रक्रिया नही है, बल्कि लोकतांत्रिक विपक्ष को चुप कराते के लिए सरकार की तरफ से की गई एक संगठित साजिश।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम बंटी, अनुराग शर्मा, फहीम मिर्जा, सलीम अख्तर, अजय सारस्वत सोनी, असद मोलाई, मुशाहिद चौधरी, कमर सलीम, मोअज्जम अली, मुहम्मद अनस, साहिल खान, सचिन प्रेमी, अधिवक्ता आनंद मोहन गुप्ता, सगीर सईद खान, ज़मीर हुसैन व अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!