उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए Consumer Rights: विभाग प्रचारक शरद



लव इंडिया, संभल। उपभोक्ताओं को वस्तुओं और सेवाओं के संबंध में सोच-समझकर निर्णय लेने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्राप्त करने का अधिकार है। यह शिक्षा उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से समझने में मदद करती है। ये अधिकार उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए बनाए गए हैं, ताकि वे आत्मविश्वास से बाजार में खरीदारी कर सकें और साथ ही व्यवसायों को उनके तौर-तरीकों के लिए जवाबदेह ठहरा सकें।

यह विचार अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मेरठ प्रांत की जिला इकाई संभल द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संभल के विभाग प्रचारक शरद जी द्वारा व्यक्त किए गए।


राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर सरायतरीन स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मेरठ प्रांत की जिला इकाई संभल द्वारा आयोजित गोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक शरद जी द्वारा ग्राहक को राजा बताते हुए कहा गया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का प्राथमिक उद्देश्य उपभोक्ता अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और साथ ही निष्पक्ष व्यापार प्रथाओं को बढ़ावा देना है।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला इकाई संभल के जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट ने कहा जिले में उपभोक्ता परिषद् का गठन जरूरी हो गया है। जिलाधिकारी को इस और प्रयास करना चाहिए राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस को मनाने का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी फैलाना, उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी और शोषण से बचाने है, प्रेरित करना है, उपभोक्ता अधिकार उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए बनाए गए हैं। सामान या सेवाएं खरीदते समय उन्हें अपने अधिकारों का ध्यान रखना चाहिए। सरकार, संगठन और कार्यकर्ता मिलकर नागरिकों को उनके अधिकारों के बारे में शिक्षित करने का काम करते हैं।

 इस अवसर पर प्रांत सेवा प्रमुख कुलदीप,विभाग कार्यवाह छत्रपाल, नगर कार्यवाह गोपीचंद,नगर पालिका संभल के पूर्व कार्यालय अधीक्षक दयानंद वार्ष्णेय, महावीर प्रसाद,अभिषेक अग्रवाल,सोनू गुप्ता एडवोकेट,त्रिभुवन सर्राफ,जगत आर्य,सुमित श्याम,नवरत्न सर्राफ,प्रज्ञांश वार्ष्णेय, पारस वार्ष्णेय एडवोकेट, उमेश सर्राफ,संतराम आर्य,हरीश गांधी,जगदीप,विपिन आर्य,सतेंद्र सर्राफ,ललित, आदि ने भी राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के महत्व को बताया।

error: Content is protected !!