NCCPS ने प्रदर्शन किया BSNL Office पर

लव इंडिया मुरादाबाद National Co-ordination Committee of Pensioners Association के आवाहन पर दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों ने बीएसएनएल दफ्तर पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए गठित ‘आठवें वेतन आयोग’ जो कि 01 जनवरी 2026 से लागू होता है में, वेतन संशोधन बिल के द्वारा प्री- 2026 तथा पोस्ट-2026 में पेंशनर्स को एक सोची-समझी साजिश के तहत षड्यन्त्रपूर्वक बाँटने प्रयास कर रही है। या कुत्सित एवं घिनौना यह सरकार पेंशनर्स के पहले से सुनिश्चित वैधानिक एवं न्यायिक लाभों को इस विधेयक के माध्यम से छीनना चाहती है, जिससे किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

अत: National Co-ordination Committee of Pensioners Association ( NCCPA) के आहवान पर देशभर की समस्त पेंशनर्स एसोशिएसन्स एक राय एवं एकजुट होकर आज 3 अप्रैल, 2025 को विवशता पूर्वक राष्ट्र व्यापी प्रदर्शन कर सरकार की इस कर्मचारी विरोधी कुनीति का विरोध करने के लिए बाधा हैं।

‘सरकार से हम सबकी पुरजोर मांग है कि अपनी कर्म-चारी विरोधी विभाजन कारी नीति को हस्त वापिस लेकर लम्बे समय से लम्बित पेंशनर्स के रिपेन्शन री विजन का मार्ग प्रशस्त करे अन्यथा आगे अनिश्चिकालीन ट्रेड. यूनियन धरना प्रदर्शन और हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

इस दौरान, एके वर्मा, सतबीर सिंह, अभय कुमार पांडेय, ओमप्रकाश, मलखान सिंह, प्रीतम सिंह, बीके मालवीय, दिनेश शुक्ला, रोशन सिंह, प्रमोद त्यागी, राजेंद्र प्रसाद व अन्य कर्मचारी रहे।

error: Content is protected !!