Tmu नर्सिंग एक्सीलेंस सर्टिफिकेट पाने वाला नॉर्थ इंडिया का पहला मेडिकल कॉलेज
लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के 950 बेड वाले टीएमयू हॉस्पिटल की झोली में एनएबीएच का नर्सिंग एक्सीलेंस सर्टिफिकेट भी आ गया है। नर्सिंग सर्विस में एक्सीलेंस का यह सर्टिफिकेट टीएमयू हॉस्पिटल को नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हैल्थकेयर प्रोवाइडर्स- एनएबीएच की ओर से मिला है। यह गौरव की बात है, टीएमयू हॉस्पिटल यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाला नॉर्थ इंडिया में पहला मेडिकल कॉलेज का हॉस्पिटल बन गया है।
नर्सिंग एक्सीलेंस सर्टिफिकेट उच्च गुणवत्ता वाली पेशेंट केयर और पेशेवर नर्सिंग मानकों के प्रति टीएमयू हॉस्पिटल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नर्सिंग देखभाल, रोगी सुरक्षा और नैदानिक उत्कृष्टता में वैश्विक सर्वाेत्तम सेवाओं के संग-संग उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रमों और रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण के प्रति टीएमयू हॉस्पिटल का समर्पण एनएबीएच की कसौटी पर खरा उतरा है। दूसरी ओर टीएमयू अस्पताल के निदेशक श्री अजय गर्ग ने हॉस्पिटल की टीम के संग प्रमाणन की प्रति कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन को सौंपी।
कुलाधिपति श्री सुरेश जैन कहते हैं, यह प्रमाणन रोगियों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों दोनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कुलाधिपति ने इस सर्टिफिकेट का श्रेय निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर, निदेशक हॉस्पिटल श्री अजय गर्ग के संग-संग अपने डॉक्टर्स, नर्सेंज, पैरामेडिकल स्टाफ आदि को दिया। उल्लेखनीय है, 950 बेड वाले टीएमयू हॉस्पिटल में स्पेशियलिटी और सुपर स्पेशियलिटी की उच्चतम सुविधा उपलब्ध है।
जीवीसी श्री मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन का मानना है, टीएमयू के नर्सिंग स्टुडेंट्स और नर्सेंज़ के लिए वैश्विक स्तर पर करियर के स्वर्णिम द्वार खुलेंगे। टीएमयू अस्पताल के निदेशक श्री अजय गर्ग ने कहा, यह प्रमाणन टीएमयू नर्सिंग स्टाफ की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। हम विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। श्री गर्ग कहते हैं, टीएमयू नर्सिंग स्टुडेंट्स की ट्रेनिंग और इंटर्नशिप अब एक्सीलेंस हॉस्पिटल में होगी। नर्सिंग एक्सीलेंस सर्टिफिकेट की प्राप्ति से टीएमयू अस्पताल में उच्च-स्तरीय चिकित्सा सहायता के संग-संग पेशेंट की और बेहतर केयर होगी, जिससे रिकवरी परिणामों में वृद्धि होगी।
उल्लेखनीय है, टीएमयू अस्पताल में नर्सों को उन्नत प्रशिक्षण देकर कुशल नर्सिंग स्टाफ तैयार होगा। अस्पताल शीर्ष स्वास्थ्य सेवा संस्थानों में शामिल होगा, जिससे भारत और विदेशों में टीएमयू हॉस्पिटल की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मरीजों और उनके परिवारों को उपचार और सुरक्षा पर टीएमयू के प्रति भरोसा बढ़ेगा। नर्स किसी भी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़ की मानिंद हैं। यह प्रमाणन इस बात का सुबूत है कि टीएमयू नर्सिंग स्टाफ दिशा-निर्देशों का संजीदगी से पालन करती है।