Nanhi Si chidiya Trust ने 200 बालिकाओं को दी शैक्षिक सत्र की फीस

लव इंडिया, मुरादाबाद। 4 मई को पंचायत भवन सभागार में नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट द्वारा निर्धन एवं जरुरतमंद बालिकाओं के लिए फीस वितरण कार्यकम का भव्य आयोजन किया गया। इस मानवीय पहल का उद्देश्य समाज की आर्थिक रुप से कमजोर बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करना है।

इस अवसर पर लगभग 200 बालिकाओं को शैक्षणिक फीस प्रदान की गई, जिससें वह आगे की पढ़ाई निर्बाध रुप से जारी रख सकें। कार्यकम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीमति बेबी रानी मौर्य रही, जिन्होनें बालिकाओं को ट्रस्ट के समस्त सदस्यों के साथ चेक वितरण कर उनको प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा की महत्ता और समाज में नारी सशाक्तिकरण की भूमिका पर प्रकाश डाला।

विशिष्ठ अतिथियों में विधायक रितेश कुमार गुप्ता, भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष, डा. शैफाली चौहान, भाजपा के मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला, प्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमति शिखा गुप्ता, डा. सचदेवा, राजेश रस्तौगी, सीए दीपक बाबू, योग शिक्षिका श्रीमति रीतू नारंग, गीतांजली पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यकम की शोभा बढ़ाई। अतिथियों ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमति अल्पना रितेश गुप्ता ने कहा कि नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट का यह प्रयास है कि कोई भी बालिका केवल आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रह जाए। हमारा विश्वास है कि एक शिक्षित बालिका न केवल अपना बल्कि पूरे समाज का भविष्य संवारती हैं।

नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट भविष्य में भी इस प्रकार के सामजिक कार्यकमों के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम में लाभान्वित बालिकाओं के अभिभावकों व स्कूल के अध्यापकगणों ने ट्रस्ट के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि यह सहयोग उनके लिए संजीवनी के समान है।

इस दौरान नगर विधायक रितेश गुप्ता, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की संयोजक अध्यक्ष अल्पना रितेश गुप्ता, सदस्य डॉ.नीतू रस्तोगी, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक राजेश रस्तोगी, भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष प्रीति कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.शैफाली सिंह, महानगर अध्यक्ष गिरीश भांडूला, डॉ. गौरव श्रीवास्तव, वर्षा अग्रवाल, सपना अग्रवाल, सुनीता कोठीवाल, बबीता अग्रवाल कार्यकम में नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट की सदस्य, डा. नीतू रस्तौगी, मोना गुप्ता, वर्षा अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, सारिका गुप्ता, शिखा जैन, सुनीता कोठीवाल, कविता छावडा, चारु भल्ला, सपना अग्रवाल, सोनाली कपूर, रमोला मल्होत्रा, सारिका अग्रवाल, शिवानी सिंह, व संचालन संजीव आकाशी ने किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!