नाम बदलता रहा, फिर भी बच नहीं पाया आतंकी, ATS की मदद से Police ने Kashmir से किया गिरफ्तार

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। भारत को बर्बाद करने के लिए पाकिस्तान में प्रशिक्षण लिया और मुरादाबाद आ गया लेकिन अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया और मुरादाबाद की कटघर पुलिस ने 9 जुलाई 2001 में पकड़ लिया। इस आतंकी का नाम था उल्फत हुसैन जो हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करता था।

आतंकी उल्फत का फाइल फोटो

9 जुलाई 2001 में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक थाना कटघर किशन सिंह तालान के नेतृत्व टीम ने उल्फत के गिरफ्तार किया था और इससे एके-47, एके-56, 02 पिस्टल 30 बोर, 12 हैण्ड ग्रेनेड, 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैटरी, 29KG विस्फोटक पदार्थ, 560 जिन्दा कारतूस, 08 मैगजीन आदि की बरामदगी हुई थी। इस पर थाना कटघर पर मुअस-1307/02 धारा 307 भादवि, 25 शस्त्र अधिनियम, 3/4/5 पोटा, 7- सीएलए एक्ट पंजीकृत हुआ था।

कुछ सालों के बाद अदालत से आतंकी उल्फत हुसैन को जमानत मिल गई और इसके बाद वह फिर कभी अदालत में हाजिर नहीं हुआ इस पर न्यायालय ने 7 जनवरी 2015 को आतंकी उल्फत हुसैन की गिरफ्तारी के लिए स्थायी वारंट जारी किये थे लेकिन आतंकी उल्फत का कोई सुर जी पुलिस को नहीं मिला। इसी दौरान उपरोक्त मुकदमे में पुनः न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-14, मुरादाबाद द्वारा 5 मार्च 2025 को स्थायी वारण्ट जारी किया। इसी बीच, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आंतकी अल्फत पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था।

इस पर कटघर पुलिस ने आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) लखनऊ, उत्तर प्रदेश को भी सूचना दी और आतंकी की गिरफ्तारी के लिए सहयोग मांगा पुलिस सक्रिय हुई तो जानकारी मिली कि आतंकी उल्फत हुसैन जम्मू कश्मीर में ही रह रहा है और पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार अपना नाम बदल लेता है उल्फत हुसैन कभी मोहम्मद सैफुल इस्लाम तो कभी अफजाल बन जाता है और अब तक परवेज, हुसैन मलिक आदि नाम रख चुका है। इसके बालिद हाजी अताउल्ला खाँ हैं जो जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले के सूरनकोट क्षेत्र के ग्राम फजलाबाद के हैं। उल्फत अभी भी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलित हैं।

इस पर कटघर पुलिस ने और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) लखनऊ, उप्र ने छद्म तरीके से आतंकी उल्फत की तलाश शुरू की और कामयाबी भी मिल गई और 7 मार्च को आतंकी उल्फत को कश्मीर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक आतंकी उल्फत18 वर्षों से फरार चल रहा था और कश्मीर में ही नाम बदल बदल कर अपनी तीन बेगम के साथ रह रहा था।

एटीएस के मुताबिक उल्फत हुसैन उपरोक्त हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन का सदस्य रह चुका है। उल्फत हुसैन वर्ष 1999 से 2000 तक पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर (POK) में ट्रेनिग प्राप्त कर चुका है। उल्फत हुसैन पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर (POK) से ट्रेनिग करने के उपरान्त जनपद मुरादाबाद आया था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस द्वारा अभियुक्त उल्फत हुसैन उपरोक्त से जो अवैध विस्फोटको, असलाहों की बरामदगी की गई थी, वह उसके द्वारा पाकिस्तान के सहयोग से अर्जित की गयी थी।

आतंकी उल्फत को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक श्री सुधीर कुमार उज्जवल, प्रभारी एटीएस फील्ड यूनिट सहारनपुर, उ०नि० श्री विमल किशोर, थाना कटघर, जनपद मुरादाबाद, उ०नि० श्री विपिन कुमार, थाना कटघर, जनपद मुरादाबाद, मुख्य आरक्षी पुष्पराज सिंह, एटीएस फील्ड इकाई सहारनपुर, मुख्य आरक्षी दीपक कुमार, एटीएस फील्ड इकाई सहारनपुर, मुख्य आरक्षी तौहीद अहमद खान, एटीएस फील्ड इकाई सहारनपुर, मुख्य आरक्षी अनुज कुमार, एटीएस फील्ड इकाई सहारनपुर, मुख्य आरक्षी विजनेश कुमार, थाना कटघर, मुरादाबाद शामिल रहे। फिलहाल कटघर पुलिस ने आतंकी उल्फत को शनिवार दोपहर बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!