Gandhi Nagar Public School में बच्चों ने ‘Rain Dance’ का आनन्द लिया

लव इंडिया, मुरादाबाद। मंगलवार को गांधी नगर पब्लिक स्कूल में कक्षा-3 बच्चों ने ‘Rain Dance’ का आनन्द लिया। सभी बच्चे स्कूल यूनिफार्म बदलकर रंग-बिरंगे स्विमिंग कॉस्टयूम, टीशर्ट, लोअर व शॉट्स पहने हुए बहुत खुश नजर आ रहे थे। इतनी गर्मी में बारिश की बूंदों का अहसास तन-मन को भिगो गया।

बच्चों ने आज ब्लू है पानी पानी…चक धूम धूम, चक धूम धूम… बम बम बोले बोले मस्ती ढोले… ब्राजील आदि गानों पर खूब डांस किया। सभी बच्चें अति प्रसन्न नजर आ रहे थे। कोई भी पानी से बाहर आने का तैयार नहीं था। Rain Dance का नजारा खुशी और मस्ती से परिपूर्ण था।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शशि शर्मा जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल की अध्यापिकाओं ने बच्चों के साथ आनन्द उठाया। बच्चों के माता-पिता ने बच्चों की खूब फोटो खींची व बच्चों की इस एक्टिविटि को देखकर बहुत खुश हुए। आज के इस कार्यक्रम में बच्चों तथा उनके माता-पिता का उत्साह देखते ही बनता था।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कक्षा-3 की अध्यापिकायें श्रीमती अनु सिंह, सुनीता शुक्ला, सीमा चावला, मेघा गोयल, नेहा गुप्ता, व श्री विभोर भटनागर आदि का सहयोग रहा।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!