मिशन इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित हुई वार्षिक वाद-विवाद प्रतियोगिता

लव इंडिया संभल। आज मिशन इंटरनेशनल एकेडमी, चौधरी सराय, संभल में वार्षिक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आइंस्टाइन हाउस, न्यूटन हाउस, एरिस्टॉटल हाउस और फ्लेमिंग हाउस के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


प्रधानाचार्य विल्सन राजन ने विषय पर प्रकाश डाला।
प्रतियोगिता दो विषयों पर आयोजित की गई —

1️⃣ “पर्यावरण को बचाना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, यह हम सबकी जिम्मेदारी है।”
इस विषय पर शानदार प्रदर्शन करते हुए —

प्रथम स्थान: उन्जिला इरफान

द्वितीय स्थान: अलीज़ा खान

तृतीय स्थान: अक्सा वारिस
ने प्राप्त किया।
इनके अतिरिक्त हसन तथा अरीबा अन्य प्रतिभागियों के प्रदर्शन को सराहनीय घोषित किया गया।
2️⃣ “कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) मानवता के लिए वरदान है।”
इस विषय में प्रतिभागियों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लाभों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।

प्रथम स्थान: रमिशा

द्वितीय स्थान: यहिया अ़थर

तृतीय स्थान: अनाबिया
ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों के आत्मविश्वास, तर्कशक्ति और भाषा शैली की सराहना की। विद्यालय निर्देशिका शबाना कौसर ने ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में संवाद कौशल, सामाजिक जागरूकता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को विकसित करते हैं।वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए हमारे छात्रों का इतनी ईमानदारी से मार्गदर्शन करने के लिए श्रीमती ताज, श्री शिराज और श्रीमती सुम्बुल का मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूँ।
टीम वर्क और जोश पर मुझे गर्व है। छात्रों के उच्चारण और आत्मविश्वास में जो प्रगति मैं देख रहा हूँ, उससे मैं वाकई बहुत खुश हूँ। वे बेहतर होते जा रहे हैं।
सभी प्रतिभागियों को उनके आत्मविश्वास से भरे प्रदर्शन के लिए और हमारे प्रधानाचार्य को इस आयोजन का इतना अच्छा संचालन करने के लिए बधाई दी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फैजान अली, ज़िया उल्लाह खान , मीडिया कोर्डिनेटर जुनैद इब्राहिम,सामिया अनवर कक्षा 9 वी से 12 वी के समस्त छात्रों ओर छात्राओ का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!