यूपी में मौसम का मिज़ाज बदला, मुरादाबाद सहित कई शहरों में रात से रुक रुक कर हो रही बूंदाबांदी
यूपी में बुधवार की शाम से मौसम का मिज़ाज बदला और बृहस्पतिवार शुरू होते ही देर रात से मुरादाबाद सहित कई शहरों में रुक रुक कर बूंदाबांदी हो रही है।
मकर संक्रांति के अगले दिन पूरे प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बिगड़ गया है। कुछ जिलों में बुधवार की सुबह घना कोहरा देखा गया तो कहीं पर हल्की बारिश से सुबह शुरू हुई। नए विकसित हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिला।
बुधवार के लिए मौसम विभाग ने बुंदेलखंड व आगरा क्षेत्र के 16 जिलों में गरज चमक संग वज्रपात और 18 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बदायूं , जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में यहां वज्रपात की चेतावनी हैं।