मुजफ्फरनगर में एक्शन के बाद अब Moradabad में बनाई जा रही नकली AdBlue/DEF
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। इस साल की शुरुआत में मुजफ्फरनगर जिले में यूरिया खाद से नकली AdBlue/ DEF तैयार कर बाजार में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था और कई लोगों को जेल भेजा था। ठीक इसी तर्ज पर अब मुरादाबाद में नकली AdBlue/ DEF बनाया और भेजा जा रहा। लव इंडिया नेशनल को इस संबंध में प्रमाणित साक्ष्य मिले हैं। इसमें यूरिया खाद की खरीद फरोख्त से लेकर नकली AdBlue/ DEF बनाए जाने की वीडियो भी है।

फिलहाल, मुजफ्फरनगर में नकली AdBlue/DEF का धंधा बंद
यह नकली AdBlue/DEF मुजफ्फरनगर जिले में एक सुनसान इलाके में अवैध रूप से रसायन तैयार किया जा रहा था और मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों के बाजार में खपाया जा रहा था। जांच के दौरान सामने आया कि तैयार किया जा रहा तरल असली उत्पाद जैसा दिखाकर बेचा जा रहा था। पुलिस की कार्रवाई के बाद फिलहाल, मुजफ्फरनगर में नकली AdBlue/DEF का कारोबार बंद है।

अब यहां फल-फूल रहा नकली AdBlue/DEF का बनाने का धंधा
अब ठीक इसी तरह मुरादाबाद जनपद में भी नकली AdBlue/DEF बनाया जा रहा है और यहां भी मुजफ्फरनगर जिले की तरह सुनसान इलाके में इसे बनाया जा रहा है और बाजार में बेचा जा रहा है। लव इंडिया नेशनल की टीम को इस मामले में बहुत ही महत्वपूर्ण साक्ष्य-आधारित प्रमाण मिले हैं। मुरादाबाद में बनाए जा रहे नकली AdBlue/DEF के इस धंधे में शामिल लोग रातों रात करोड़पति हो गए हैं।

क्यों है यह मामला गंभीर
विशेषज्ञों के अनुसार नकली लिक्विड यूरिया या इसी तरह के तरल उत्पादों का इस्तेमाल खेती और वाहनों — दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे रसायन फसल की गुणवत्ता, मिट्टी की उर्वरता और BS-VI वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं। यही कारण है कि प्रशासन इस तरह के मामलों को गंभीर अपराध मानता है।

