Muslim National Forum की काशी, मथुरा और संभल जैसे विवादित धार्मिक स्थलों को हिंदुओं को सौंपने की अपील
Muslim National Forum: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्ग दर्शक एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक के संघ के केंद्रीय पदाधिकारी डा. इंद्रेश कुमार ने काशी, मथुरा और संभल जैसे विवादित धार्मिक स्थलों को हिंदुओं को सौंपने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को पहल दिखाकर कुरान और हदीस की रोशनी में बड़े फैसले करने होंगे। उन्होंने विवादित स्थलों का बातचीत के जरिए हल निकालने की वकालत भी की।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्ग दर्शक एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक के संघ के केंद्रीय पदाधिकारी डा. इंद्रेश कुमार पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। कैसरबाग स्थित गांधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में डा. इंद्रेश कुमार ने कहा कि अदालतें सर्वोपरि हैं लेकिन विवादित धर्म स्थलों का हल संवाद के माध्यम से निकाला जाना चाहिए। इससे देश की एकता, अखंडता, सौहार्द, भाईचारा और मलेमिलाप बना रहता है, आपसी रंजिशें नही रहती हैं। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि मुस्लिम समाज अपनी जिम्मेदारी समझे और संवाद से काशी, मथुरा और सम्भल जैसे स्थलों पर विवाद खत्म करे।